लोक सभा चुनाव के लिये पैनल में नाम होने के बावजूद दो दिन पूर्व कांग्रेस छोड़ने वाले मनीष खंडूड़ी लौटे पिता-बहन की पार्टी में
नवीन समाचार, देहरादून, 9 मार्च 2024 (Manish Khanduri Joined BJP after left Congress)। दो दिन पूर्व कांग्रेस पार्टी से त्यागपत्र देने वाले पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी की पुत्री एवं प्रदेश की विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी के भाई तथा गढ़वाल लोकसभा सीट से प्रत्याशी रहे मनीष खंडूड़ी ने आज शनिवार को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। उन्हें भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई गई।
बोले कॉंग्रेस में कई लोग अच्छे (Manish Khanduri Joined BJP after left Congress)
इस मौके पर मनीष ने कहा, ‘जिस पार्टी को छोड़कर आया हूं, वहां भी अच्छे लोग हैं।’ इस कड़ी में उन्होंने हरीश रावत, प्रीतम सिंह, यशपाल आर्य, करण माहरा व रंजीत रावत आदि के नाम लिए। अलबत्ता उन्होंने कहा कि अपनी राजनीतिक यात्रा के दौरान उन्होंने एक चीज सीखी है कि इस देश को और उत्तराखंड को कोई आगे बढ़ा सकता है तो वह भाजपा है।
भाजपा में शामिल होने के बाद मनीष ने कहा, वह निजी स्वार्थ की वजह से भाजपा में नहीं आए। न तो उन्हें किसी पद की चाहत है न ही टिकट की। उन्होंने कहा, मेरे सामने पिताजी का उदाहरण था। उनसे प्रेरित होकर में राजनीति में आया। गढ़वाल लोस सीट से चुनाव हारने के बाद मैं पूरे क्षेत्र में सक्रिय रहा। गांव-गांव गया, चप्पा-चप्पा छाना। (Manish Khanduri Joined BJP after left Congress)
देश का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही कर सकते हैं (Manish Khanduri Joined BJP after left Congress)
वहीं एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा, राहुल गांधी अच्छे आदमी हैं, लेकिन देश का नेतृत्व कोई कर सकता है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही हैं। कांग्रेस के पैनल में गढ़वाल सीट से नाम शामिल होने के बावजूद पार्टी छोड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा, न तो मुझे 2019 में टिकट की चाह थी। न ही 2022 में टिकट मांगा। कहा, मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मेरे परिवार पर भाजपा का बहुत अहसान है। मेरे पिता को दो बार मुख्यमंत्री बनाया। मेरी बहन को विस का अध्यक्ष बनाया। (Manish Khanduri Joined BJP after left Congress)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Manish Khanduri Joined BJP after left Congress)