स्कूल से लौटे बच्चों को बंद मिला घर, तोड़ा ताला तो अंदर फर्श पर पड़ी मिली मां की लाश
नवीन समाचार, हरिद्वार, 4 नवंबर 2024 (Mother Found Died in Locked House in Haridwar)। हरिद्वार जिले के कनखल थाना क्षेत्र में सोमवार को एक घरेलू विवाद ने एक महिला की जान ले ली। जमालपुर कलां के गौरव विहार कॉलोनी में रहने वाले सुरेंद्र ने अपनी पत्नी लक्ष्मी की हत्या कर दी और फरार हो गया। घटना का खुलासा तब हुआ जब बच्चों के स्कूल से लौटने के बाद घर का ताला बंद मिला और कई घंटों तक माता-पिता के वापस न आने पर पड़ोसियों की मदद से ताला तोड़ा गया।
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरेंद्र मूल रूप से बिहार का रहने वाला है और अपने परिवार के साथ हरिद्वार में रहता था। सोमवार की सुबह उसके दोनों बच्चे स्कूल गए थे। जब वे दोपहर को लौटे तो घर के दरवाजे पर ताला लगा पाया। बच्चों ने सोचा कि उनके माता-पिता कहीं बाहर गए होंगे, लेकिन काफी देर तक इंतजार के बाद भी जब कोई नहीं लौटा, तो बच्चों ने पड़ोसियों की सहायता ली। ताला तोड़ने के बाद घर के अंदर लक्ष्मी की लाश फर्श पर पड़ी मिली, जिसे देखकर बच्चों और पड़ोसियों के होश उड़ गए।
सिर, माथे, हाथ और गले पर धारदार हथियार से कई वार किए गए थे (Mother Found Died in Locked House in Haridwar)
मामले की सूचना मिलते ही सीओ सिटी जूही मनराल, कनखल थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल और जगजीतपुर चौकी प्रभारी चरण सिंह चौहान अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने पाया कि लक्ष्मी के सिर, माथे, हाथ और गले पर धारदार हथियार से कई वार किए गए थे। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए हैं, जिससे मामले की गहराई से जांच की जा रही है।
पड़ोसियों के अनुसार पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होते रहते थे। सीओ सिटी ने बताया कि हत्या के बाद से आरोपी पति फरार है, और उसकी तलाश के लिए कई टीमें गठित की गई हैं। (Mother Found Died in Locked House in Haridwar)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Mother Found Died in Locked House in Haridwar, Haridwar News, Hatya, Apnon dwara Hatya, Woman Found Died, Dead Body inside House, The children returned from school and found the house locked, When they broke the lock, they found their mother’s dead body lying on the floor inside,)