‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 22, 2024

नैनीताल में पहली बारिश की परीक्षा में 96 करोड़ रुपए की सीवर परियोजना फेल ! घरों पर गिरा पेड़, झील में पहुंची भारी मात्रा में गंदगी.. (Naini Lake men gandagi)

0

Naini Lake men gandagi, A major setback for the Rs 96 crore sewer project in Nainital as it failed its first rain test. Despite claims of completion within a month, the project, aimed at restoring the aging sewer pipeline on Mall Road, suffered from intermittent progress since January. During heavy rainfall, the work done under the project was washed away, causing the sewer line to overflow once again near the tourism office on Mall Road. This failure highlights the need for the project, as the old sewer line used to overflow during rains, leading to a significant amount of sewage entering the nearby Naini Lake.

Naini Lake men gandagi

नवीन समाचार, नैनीताल, 19 जून 2023। (Naini Lake men gandagi) जिला-मंडल मुख्यालय में शहरी विकास विभाग के अंतर्गत गठित यूयूएसडीए यानी उत्तराखंड शहरी क्षेत्र विकास एजेंसी के द्वारा सीवरेज परियोजना के तहत मॉल रोड पर 30 से 40 साल पुरानी सीवर पाइप लाइन को अत्याधुनिक तकनीक से पुर्नस्थापित करने का कार्य किया गया है। इस योजना के तहत करीब 96 करोड़ रुपए की लागत से 17.5 एमएलडी क्षमता के एसटीपी यानी सीवेज शोधन संयंत्र में सीवरेज का शोधन एवं 11.9 किमी सीवरेज पाईप लाईन बिछायी जानी प्रस्तावित है। देखें वीडियो:

इस वर्ष जनवरी माह से चल रहे इस कार्य को हालांकि एक माह में ही यानी फरवरी माह तक ही पूरा किए जाने के दावे किए जा रहे थे। यह अलग बात है कि यह कार्य अभी भी रुक-रुककर होता नजर आ रहा है। इस बीच सोमवार को हुई मूसलाधार बारिश में इस परियोजना के तहत हुए कार्य धुलते नजर आए। वस्तुतः इस परियोजना की जरूरत इसलिए भी महसूस की जा रही थी कि पुरानी सीवर लाइन हर बारिश में मॉल रोड पर पर्यटन कार्यालय के पास उफन जाती थी और सीवर की भारी मात्रा में गंदगी पास ही स्थित नैनी झील में समा जाती थी। लेकिन आज हुई पहली बारिश में एक बार फिर यहां सीवर लाइन उफन पड़ी। यानी पहली परीक्षा में यह परियोजना फेल साबित हुई है। देखें वीडियो:

उल्लेखनीय है कि इस योजना के तहत लगभग 96 करोड़ की लागत सें 17.5 एमएलडी क्षमता के एसटीपी यानी सीवेज शोधन संयंत्र में सीवरेज के शोधन के साथ ही मॉल रोड़ से तल्तीताल तक 1.7 किमी, ठण्डी सड़क से तल्लीताल तक 1.9 किमी, तल्तीलात से हनुमान गड़ी तक 1.8 किमी, हनुमान गड़ी से रूसी बायपास तक 4.4 किमी व रूसी बायपास से 2.1 किमी यानी इस प्रकार कुल 11.9 किमी सीवरेज पाईप लाईन बिछायी जानी प्रस्तावित है।

Naini Lake men gandagiइस योजना के कार्यान्वयन में ट्रेंचलेस तकनीक के रूप में सीआईपीपी यानी क्योर्ड इन प्लेस पाइप नामक सबसे उपयुक्त व आधुनिक तकनीक का उपयोग किया गया बताया गया है, लेकिन यदि यह कार्य उपयोगी साबित न हुए और सीवर की गंदगी झील में समाती रही तो इसे करोड़ों रुपए की बर्बादी ही कहा जाएगा। इधर नैनीताल नगर पालिका के ईओ आलोक उनियाल की अगुवाई में आज बारिश के बाद पालिका कर्मियों व नौका चालकों की अगुवाई में नैनी झील में सफाई कर काफी मात्रा में बारिश से झील में गई गंदगी हटाई गई।

भारी बारिश के दौरान घरों पर गिरा पेड़

नैनीताल। सोमवार को सरोवरनगरी में लगातार दूसरे दिन, दिन में भारी बारिश हुई। कहा जा रहा है कि इसके साथ नगर में प्री मानसून सक्रिय हो गया है। इस बीच नगर में गरज-चमक के साथ जोरदार तरीके से मूसलाधार बारिश हुई। बारिश के दौरान चली हवाओं ने नगर के मल्लीताल मेट्रोपोल कंपाउंड क्षेत्र में घरों पर एक पेड़ गिर गया। बताया गया है कि पेड़ गिरने से एक गोदाम तथा सुंदर पाल व सुभाष कुमार के घरों के साथ बिजली की लाइन को भी नुकसान पहुंचा और काफी देर तक क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति भी प्रभावित हुई। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..

Naini Lake men gandagi : Rs 96 crore sewer project failed in the first rain test in Nainital! Tree fell on houses, huge amount of dirt reached the lake.

Naveen Samachar, Nainital, 19 June 2023. Under the sewerage project by UUSDA i.e. Uttarakhand Urban Area Development Agency constituted under the Urban Development Department at the District-Divisional Headquarters, work has been done to restore the 30 to 40 years old sewer pipeline on Mall Road with state-of-the-art technology. Under this scheme, sewerage treatment and 11.9 km sewerage pipeline is proposed to be laid in STP ie sewage treatment plant of 17.5 MLD capacity at a cost of about Rs 96 crore. Watch video:

However, claims were being made to complete this work which is going on since the month of January this year, within a month itself i.e. till the month of February. It is a different matter that even now this work seems to be happening intermittently. Meanwhile, in the torrential rains on Monday, the work done under this project was seen to be washed away. In fact, the need for this project was also being felt because the old sewer line used to overflow every rain near the tourism office on Mall Road and a huge amount of sewage used to enter the nearby Naini Lake. But in today’s first rain, once again the sewer line overflowed here. That is, this project has proved to be a failure in the first examination.

It is noteworthy that under this scheme, 17.5 MLD capacity STP i.e. Sewage Treatment Plant with sewerage treatment at a cost of about 96 crores, 1.7 km from Mall Road to Talital, 1.9 km from Thandi Road to Tallital, Taltilat to Hanuman Gadi. It is proposed to lay 1.8 km, 4.4 km from Hanuman Gari to Russian Bypass and 2.1 km from Russian Bypass, ie, a total of 11.9 km of sewerage pipeline is proposed.

In the implementation of this scheme, the most suitable and modern technology called CIPP ie Cured in Place Pipe has been used as a trenchless technique, but if this work does not prove useful and the sewer dirt continues to be contained in the lake, then it will cost crores of rupees. That would be called a waste. Here, under the leadership of Nainital Municipality’s EO Alok Uniyal, after the rains today, under the leadership of municipal workers and boat drivers, a large amount of dirt in the lake was removed by cleaning the Naini lake.

Tree fell on houses during heavy rain

Nainital. On Monday, for the second consecutive day in Sarovarnagari, it rained heavily during the day. It is being said that with this the pre-monsoon has become active in the city. Meanwhile, there was torrential rain accompanied by thunder and lightning in the city. A tree fell on houses in the city’s Mallital Metropole Compound area due to the gusty winds during the rains. It has been reported that a godown and houses of Sundar Pal and Subhash Kumar were also damaged along with the power line due to falling trees and power supply in the area was also affected for a long time.

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page