नैनीताल : हिंसक वन्य जीव ने बैल को बनाया शिकार
नवीन समाचार, नैनीताल, 6 जुलाई 2024 (Nainital-A violent Wild Animal preyed on a Bull)। नैनीताल जनपद मुख्यालय के निकटवर्ती गैरीखेत गांव में एक ग्रामीण के बैल को जंगल में किसी हिंसक वन्य जीव ने मार डाला है। इस संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि गुलदार ने बैल को मारा है। ग्रामीण अर्जुन जलाल पुत्र नैन सिंह जलाल का कहना है कि घटना गुरुवार की सुबह करीब 10-11 बजे की है।
घटना के 3 दिन बीतने के बावजूद कोई नहीं पहुंचा खैर-खबर लेने (Nainital-A violent Wild Animal preyed on a Bull)
बैल उनकी आजीविका का साधन था। इससे ही वह हल जोतकर खेती करते थे। उन्होंने वन विभाग को घटना की सूचना दी, लेकिन घटना के तीन दिन बीत जाने के बावजूद वन विभाग के अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि आसपास वन क्षेत्र होने के कारण गांव में आगे भी वन्यजीवों का भय बना हुआ है।
उल्लेखनीय है कि गैरीखेत गांव मुख्यालय से करीब 4 किलोमीटर की दुर्गम पैदल दूरी पर स्थित है। इस संबंध में प्रभागीय वनाधिकारी चंद्रशेखर जोशी से बात की गयी, तो उन्होंने बताया कि वह अवकाश पर हैं। प्रभारी प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागड़ी का फोन नहीं उठा। बताया गया है कि यह क्षेत्र नैना वन क्षेत्र में आता है।
सूचना नहीं दी गयी : वन क्षेत्राधिकारी
इस संबंध में नैना वन क्षेत्र के क्षेत्राधिकारी प्रमोद तिवारी ने बताया कि उन्हें इस संबंध में कोई सूचना नहीं दी गयी। क्षेत्र के वन रक्षक गैरीखेत गांव के पास ही सत्यनारायण मंदिर के पास रहते हैं, उन्हें भी सूचना नहीं दी गयी। 24 घंटे के भीतर सूचना मिलने पर अवश्य कार्रवाई की जाती है।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Nainital-A violent Wild Animal preyed on a Bull, Nainital, Guldar, Leopard, Wild Conflict, Wild Animal, Volent Wild Animal, preyed on a bull, Gairikhet)