उत्तराखंड सरकार से 'A' श्रेणी में मान्यता प्राप्त रही, 35 लाख से अधिक उपयोक्ताओं के द्वारा 14.2 मिलियन यानी 1.42 करोड़ से अधिक बार पढी गई, एवं 48 लाख से अधिक बार देखे गए हमारे यूट्यूब चैनल वाली आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ में आपका स्वागत है...‘नवीन समाचार’ के माध्यम से अपने व्यवसाय-सेवाओं को अपने उपभोक्ताओं तक पहुँचाने के लिए संपर्क करें मोबाईल 8077566792, व्हाट्सप्प 9412037779 व saharanavinjoshi@gmail.com पर... | क्या आपको वास्तव में कुछ भी FREE में मिलता है ? समाचारों के अलावा...? यदि नहीं तो ‘नवीन समाचार’ को सहयोग करें। वैसे भी क्या अपने विज्ञापन सड़क किनारे होर्डिंग पर लगा, और समाचार समाचार माध्यमों में निःशुल्क छपवाना क्या ठीक है। समाचार माध्यम FREE में कैसे चलेंगे....? कभी सोचा है ?‘नवीन समाचार’ के माध्यम से अपने परिचितों, प्रेमियों, मित्रों को शुभकामना संदेश दें... अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने में हमें भी सहयोग का अवसर दें... संपर्क करें : मोबाईल 8077566792, व्हाट्सप्प 9412037779 व navinsamachar@gmail.com पर।

🚩🚩श्रीनंदा देवी महोत्सव की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं.. माता नंदा-सुनंदा की सभी पर कृपा बनी रहे। श्रीमती तारा बोरा, प्रधानाचार्य-राष्ट्रीय शहीद सैनिक स्मारक विद्यापीठ नैनीताल।🚩🚩 श्री माता नंदा-सुनंदा महोत्सव की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं.. सभी पर कृपा बनी रहे। अमन बजाज, प्रतिष्ठान-एंबेसडर होटल, नैनीताल।🚩🚩

September 8, 2024

कारगिल विजय दिवस पर नैनीताल में गूंजी भारतीय सेना की शौर्यगाथा

Nainital News 6 July 2023, Nainital News 1 July 2023, Nainital News 3 July 2023, Nainital News 11 July 2023, Nainital News 12 July 2023,

नवीन समाचार, नैनीताल, 26 जुलाई 2024 (Nainital-Kargil Vijay Diwas-Different Programmes)। केंद्रीय संचार ब्यूरो नैनीताल ने कारगिल विजय दिवस की रजत जयंती पर पूरे नैनीताल शहर में जागरूकता रैली निकाली गयी। रैली में नगर के राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, मोहन लाल साह बालिका विद्या मंदिर, भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय, नगर पालिका व सीआरएसटी इंटर कॉलेज के विद्यार्थी शामिल हुए। कारगिल के बलिदानी मेजर राजेश अधिकारी की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया गया।

2e3fb735eee39e9ad44b4ed3c14bae46 1196714037
मॉल रोड पर कारगिल विजय दिवस पर रैली निकालते विद्यार्थी।

इसके अतिरिक्त नगर के सबसे पुराने सीआरएसटी इंटर कॉलेज में चित्र प्रदर्शनी और जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी शुरुआत विधायक सरिता आर्या, पुलिस अधीक्षक-अपराध हरबंश सिंह तथा पूर्व सैनिक सुनील साह व विजय कश्यप आदि ने मिलकर की। इस अवसर पर कारगिल युद्ध में 4 पाकिस्तानी सैनिकों को मौत के घाट उतारकर सुरक्षित वापस लौटे वीर चक्र विजेता कर्नल राजेश साह की बहन विनीता साह को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया।

विधायक सरिता आर्या ने कहा कि कारगिल की जीत में उत्तराखंड के योगदान को चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से देखकर गर्व की अनुभूति हुई। कार्यक्रम के आयोजक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नीरज कुमार भट्ट ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत शनिवार को कारगिल युद्ध के नैनीताल जिले के बलिदानियों के परिवारों को सम्मानित किया जाएगा। इसके लिये बलिदानियों के परिवार अलग अलग जगहों से नैनीताल पहुंच रहे हैं। इस अवसर पर कारगिल युद्ध लड़ चुके कर्नल सुरेश कुमार जोशी मुख्य अतिथि होंगे।

प्रतियोगिताओं में यह रहे विजेता

नैनीताल। आज हुई चित्रकला प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में मोहन लाल साह बालिका इंटर कॉले की अफीफा अहमद प्रथम, भारतीय शहीद सैनिक के आकाश द्वितीय, दिव्यांशु पाठक तृतीय रहे। शहीद सैनिक की अंजू बिष्ट, एशडेल की दिया आर्या को सांत्वना पुरस्कार मिला। वहीं वरिष्ठ वर्ग चित्रकला प्रतियोगिता में भारतीय शहीद सैनिक की विनीता टम्टा प्रथम, अंजलि बिष्ट द्वितीय, जीजीआईसी की हर्षिका भंडारी तृतीय रहे।

शहीद सैनिक की याचना बिष्ट, माही आर्या को सांत्वना पुरस्कार मिला। इसके अलावा समूह गायन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार एशडेल, द्वितीय पुरस्कार सैनिक स्कूल और तृतीय पुरस्कार बालिका विद्या मंदिर को दिया गया। केंद्रीय संचार ब्यूरो के पंजीकृत दल ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

कारगिल विजय दिवस की रजत जयंती पर किया गया वीर बलिदानियों का पुण्य स्मरण

2e3fb735eee39e9ad44b4ed3c14bae46 1319540724
डीएसबी परिसर में कारगिल विजय दिवस पर वीर बलिदानियों का स्मरण करते प्राध्यापक एवं विद्यार्थी।

नैनीताल। 26 जुलाई 1999 को भारतीय सेना के कारगिल में भारतीय सीमा पर चढ़ आयी पाकिस्तानी सेना को हरा दिया था। इस दिन के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर में शुक्रवार को कारगिल विजय दिवस की रजत जयंती मनाया गयी। इस दौरान नगर के कारगिल के वीर बलिदारी मेजर राजेश अधिकारी को भी विशेष तौर पर पुण्य स्मरण किया गया। वीरों के सम्मान में दो मिनट का मौन भी रखा गया।

इस अवसर पर न्यू आर्ट्स परिसर में देश के बलिदानी वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी गई। वनस्पति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. सुरेंद्र बर्गली ने इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि विचार रखे तथा वीरों को देश की रक्षा के लिए प्रणाम निवेदित किया। गृह विज्ञान की विभागाध्यक्ष प्रो. लता पांडे ने भी विचार रखे।

संचालन करते हुए निदेशक प्रो. ललित तिवारी ने कहा कि तिरंगा हमारी आन बान एवं शान और पहचान है। कार्यक्रम में राष्ट्रगान एवम भारत माता की जय, वंदे मातरम के जयकारे लगाये गये। कार्यक्रम में प्रो. अनिता पांडे, डॉ. गगन होती, डॉ. लज्जा भट्ट, डॉ. प्रियंका रुवाली, डॉ. सीमा चौहान, डॉ. सारिका वर्मा, डॉ. हृदयेश कुमार, डीएस बिष्ट, मीनू साह, गायत्री, रितेश, विनोद, कुंदन, अजय कुमार, अभिषेक मेहरा व पंकज भट्ट सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी भी शामिल रहे।

शौर्य दिवस के रूप में मनाया गया कारगिल विजय दिवस

(Nainital-Kargil Vijay Diwas-Different Programmes)
सरस्वती विहार में शौर्य दिवस पर बलिदानियों को शीष झुकाते प्रधानाचार्य एवं अन्य।

नैनीताल। कारलिग विजय दिवस को नगर के पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार विद्यालय में शहीदों को नमन करते हुए शौर्य दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ. सूर्य प्रकाश की उपस्थिति में स्काउट, एनसीसी और एनएसएस के छात्रों ने मार्च पास्ट किया। साथ ही वंदना सभा में प्रधानाचार्य और कैप्टन निपेंद्र ने कारगिल शहीदों के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की और दीप प्रज्ज्वलन किया। (Nainital-Kargil Vijay Diwas-Different Programmes)

इस अवसर पर मोहित पंचाल, आचार्य अपूर्व व प्रधानाचार्य डॉ. सूर्य प्रकाश ने बलिदानियों के साहस, शौर्य, त्याग और देश भक्ति के संस्कारों का स्मरण किया। विद्यालय में देशभक्ति गीतों की प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी। कार्यक्रम में डॉ. माधव प्रसाद सनातनी, अरुणयादव, अतुल पाठक, छात्र प्रधानमंत्री अनुपम कुमार, सेनापति जय प्रकाश सहित सभी छात्र उपस्थित थे।

पौधरोपण कर किया बलिदानियों को याद (Nainital-Kargil Vijay Diwas-Different Programmes)

नैनीताल। नैनीताल के निकटवर्ती ज्योलीकोट के शहीद हीराबल्लभ राजकीय इंटर कॉलेज में कारगिल विजय दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर सुकमा नक्सली हमले में 11 मार्च 2017 को बलिदान देने वाले हीरा बल्लभ भट्ट और कारगिल युद्ध के बलिदानियों को पौधरोपण कर याद किया गया। मेधावी विद्यार्थियो को बलिदानी हीरा बल्लभ भट्ट के बड़े भाई घनश्याम भट्ट व वीरांगना समता भट्ट ने नकद राशि देकर सम्मानित किया। (Nainital-Kargil Vijay Diwas-Different Programmes)

इस अवसर पर प्रधानाचार्य कुंदन सिंह, संत एंथोनी इंटर कॉलेज की प्राचार्या सिस्टर शोभा, सिस्टर मरियल्ला, ग्राम प्रधान शशि चनियाल, रजनी रावत, हरगोविंद रावत, जीवन चंद्र, राहुल चौहान, मोहन पांडे, अध्यापक-अभिभावक संघ के अध्यक्ष, सदस्य, शिक्षक अभिवावक व अन्य लोग उपस्थित रहे। संचालन उमेश साह द्वारा किया गया। (Nainital-Kargil Vijay Diwas-Different Programmes)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Nainital-Kargil Vijay Diwas-Different Programmes, Nainital, Kargil Vijay Diwas Silver Jubilee, Saga of Indian Army’s bravery, Programme, Jagrookta Railley, Jagrookta,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :