‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 23, 2024

पर्यटन सचिव को बतायीं पार्किंग एवं रोपवे की संभावनाएं, समूहों को 10.50 लाख रुपये के ऋण व शिक्षक दिवस

Nainital News Navin Samachar Logo

भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक ने पर्यटन सचिव को बतायीं पार्किंग एवं रोपवे की संभावनाएं (Nainital News 05 September 2024 Navin Samachar)
नवीन समाचार, नैनीताल, 5 सितंबर 2024 (Nainital News 05 September 2024 Navin Samachar)। भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक आशीष बजाज ने गुरुवार को नैनीताल में उत्तराखंड के पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे से मुख्यालय में आगमन पर मुलाकात की और नैनीताल में पर्यटन सीजन के दौरान उत्पन्न होने वाली समस्याओं से उन्हें अवगत कराया।

f3bd0a4b93e5e3144eccc193eb7f7a8d 1881524835श्री बजाज ने बताया कि नैनीताल में पार्किंग की व्यापक संभावनाएं हैं। खासकर छावनी परिषद और मेट्रोपोल क्षेत्र में पार्किंग क्षेत्र को विकसित किया जा सकता है। साथ ही उन्होंने रूसी बाईपास में पार्किंग के लिए उपयुक्त जगह की ओर इशारा किया, जो बजट की कमी के कारण लंबित पड़ी है। उन्होंने इसे पार्किंग के लिए सबसे सुविधाजनक स्थान बताया।

बजाज ने सुझाव दिया कि स्नो व्यू-कैंची मार्ग में ट्रॉली स्थापित की जाए, जिससे कैंची धाम जाने वाले यात्रियों एक और सुविधाजनक मार्ग एवं आकर्षण मिल सके। इसके अलावा उन्होंने नैनीताल नगर के लोगों को होम स्टे योजना में राहत देने की भी मांग की। सचिव पर्यटन सचिन कुर्वे ने इन सभी समस्याओं पर शीघ्रता से विचार करने का आश्वासन दिया।
पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे को ज्ञापन सोंपते भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक आशीष बजाज।

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ऋण योजना के तहत 4 समूहों को 10.50 लाख रुपये के ऋण वितरित (Nainital News 05 September 2024 Navin Samachar)

नैनीताल। उत्तराखंड ग्रामीण बैंक की खुर्पाताल शाखा द्वारा ग्राम सभा बेलुवाखान के स्वयं सहायता समूहों के लिए वित्तीय जागरूकता और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ऋण योजना के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान योजना के तहत चार समूहों को कुल 10.50 लाख रुपये का ऋण स्वीकृत कर वितरित किया गया।

04e5bf35e38ace78448ad9d2d93b23a0 873837065इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को बैंक की विभिन्न ऋण, जमा व बीमा योजनाओं के साथ ही साइबर सुरक्षा से संबंधित जानकारियां दी र्गइं। कार्यक्रम का आयोजन शाखा प्रबंधक आगंतुक कुमार, नीरज तिवारी और बैंक मित्र मंजू के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में भीमताल विकास खंड की शकुंतला नेगी और क्रिसिल फाउंडेशन की प्रेमा आर्य ने भी योगदान दिया।
इस दौरान स्वीकृत ऋण से व्यवसाय शुरू करने वाली पुष्पा कनवाल को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही प्रगति समूह, लक्ष्य समूह, जागृति समूह, और एकता समूह की ऋण सुविधाएं भी स्वीकृत की गईं, जिससे इन समूहों को आर्थिक सहायता प्राप्त हुई और वे अपने व्यवसाय को सशक्त बनाने के लिए प्रेरित हुए।
कार्यक्रम में उपस्थित महिलाएं एवं आयोजक।

शिक्षक दिवस पर पोस्टर, वाद विवाद एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं आयोजित (Nainital News 05 September 2024 Navin Samachar)

नैनीताल। राजकीय पॉलीटेक्निक नैनीताल में शिक्षक दिवस के अवसर पर पोस्टर एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। फार्मेसी विभाग एवं सांस्कृतिक कमेटी की अध्यक्ष प्रतिभा आर्य के निर्देशन में एवं आशुतोष सिन्हा, कमल पंत और अमित जोशी के सहयोग से बहुउद्देशीय सभागार में आयोजित हुए कार्यक्रम में पोस्टर प्रतियोगिता का विषय ‘बेहतर भविष्य के लिए डिजिटल साक्षरता’

7328dcab6170110fd2f6537f9111a0f5 513889692तथा वाद-विवाद प्रतियोगिता का विषय ‘क्या व्यावहारिक प्रशिक्षण तकनीकी शिक्षा में सैद्धांतिक ज्ञान से अधिक महत्वपूर्ण है’ था। प्रतियोगिताओं का शुभारंभ प्रधानाचार्य ने दीप प्रज्ज्वलन और स्वर्गीय डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि देकर किया गया।

वाद-विवाद प्रतियोगिता में आनंद बिष्ट, भावना आर्या और शालिनी तथा पोस्टर प्रतियोगिता में शांतनु वर्मा, अंजलि अग्रवाल और मुकेश कुमार ने निर्णायक की भूमिका निभाई। पोस्टर प्रतियोगिता में अमित कुंजवाल, अर्चना और विजय गिरी गोस्वामी तथा वाद-विवाद प्रतियोगिता में दिलीप नेगी, रजनी नयाल और मरियम ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किये।

इसी क्रम में नगर के पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार विद्यालय में शिक्षक दिवस तथा उत्तराखंड ग्रामीण बैंक द्वारा नाबार्ड के सहयोग से वित्तीय साक्षरता दिवस के अवसर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक के महाप्रबंधक राजीव प्रकाश तथा विद्यालय के संरक्षक कामेश्वर प्रसाद काला की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में छात्रों ने तिलक लगाकर और पटका ओढ़ाकर गुरुजनों का सम्मान किया।

(Nainital News 05 September 2024 Navin Samachar)प्रधानाचार्य डॉ. सूर्य प्रकाश ने इस मौके पर छात्रों में जिज्ञासा को बढ़ाने पर जोर दिया, क्योंकि जिज्ञासा ही ज्ञान प्राप्ति का आधार होती है। कार्यक्रम में उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय सह प्रबंधक केएम शर्मा, शाखा प्रबंधक दीपक पांडे, आशीष मैथानी, अजय टोलिया, मनमोहन सिंह और दीपक शाह भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आशीष मैथानी ने किया। (Nainital News 05 September 2024 Navin Samachar)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।  (Nainital News 05 September 2024 Navin Samachar, Nainital News, Tourism Secretary, Parking, Ropeway in Nainital, Nainital, Tourism Secretary was told about the possibilities of Parking and ropeway, loan, Teachers’ Day,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page