महिला शिक्षा से राष्ट्र शिक्षा, रामपुर तिराहा कांड के दोषियों के खिलाफ न्यायालय के फैसले का स्वागत व कुमाऊं विवि के परीक्षा परिणाम
संगोष्ठी में उभरा ‘महिला शिक्षा से राष्ट्र शिक्षा’ का मूलमंत्र (Nainital News File 17 March 2024 Navin Samachar)
नवीन समाचार, नैनीताल, 17 मार्च 2024 (Nainital News File 17 March 2024 Navin Samachar)। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर में समाजशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. ज्योति जोशी एवं कला संकायाध्यक्ष प्रो. पदम सिंह बिष्ट के संरक्षण में ‘लैंगिक समानता विकास की पहली शर्त है’ विषय पर विद्यार्थी संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में ‘महिला शिक्षा से राष्ट्र शिक्षा’ का मूलमंत्र उभर कर आया।
संगोष्ठी में समकालीन भारतीय समाज में सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक, पर्यावरणीय तथा अन्य दृष्टिकोणों से लैंगिक आधार पर असमानता के विभिन्न पक्षों पर चर्चा, लैंगिक आधार पर सरकारी नीतियों एवं कार्यक्रमों की समीक्षा एवं महिलाओं के लिए आरक्षण संबंधी प्रावधानों पर चर्चा की गई।
संगोष्ठी में शोध छात्र हर्षवर्धन पंत ने बटरफ्लाई इफेक्ट के माध्यम से लैंगिक समानता तथा उत्तराखंड राज्य में पर्यावरण संरक्षण में महिलाओं की भूमिका, गौरा देवी के योगदान पर, कोमल ने सतत विकास के तहत जेंडर बजटिंग, सबरीमाला केश वतीन तलाक आदि मुद्दों, रिया पांडे ने ने महिला सशक्तिकरण एवं विकास के प्राचीन या वैदिक कालीन कर्तव्य आधारित तथा आधुनिक अधिकार आधारित फेमिनिज्म यानी महिलावाद,
नेहा बिष्ट ने शिक्षा एवं महिलाओं पर निवेश पर कल्पना चावला, किरण मजूमदार शाह, इंदिरा गांधी व गौरा देवी के योगदान पर, डॉ. हरिश्चन्द्र मिश्र ने नई शिक्षा नीति-2020 में महिलाओं हेतु उच्च शिक्षा में क्षमता विकास के प्रयासों तथा लैंगिक समानता और विकास में विशेष शिक्षा जोन आदि पर अपने विचार प्रस्तुत किये।
संगोष्ठी का संयोजन डॉ. प्रियंका नीरज रूवाली ने एवं संचालन डॉ. सरोज पालीवाल ने किया। संगोष्ठी में प्रो. अर्चना श्रीवास्तव, डॉ. अर्शी परवीन, डॉ. हरिश्चन्द्र मिश्र एवं विभाग के स्नातक, परास्नातक तथा शोध छात्र मौजूद रहे।
उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी क्रांतिकारी मोर्चा ने रामपुर तिराहा कांड के दोषियों के खिलाफ न्यायालय के फैसले का किया स्वागत (Nainital News File 17 March 2024 Navin Samachar)
नैनीताल। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी क्रांतिकारी मोर्चा की नैनीताल नगर इकाई ने रामपुर तिराहा कांड में शामिल दोषियों के खिलाफ न्यायालय द्वारा दिए गए फैसले का स्वागत करते हुए इसे उत्तराखंड राज्य की जनता के लिए ऐतिहासिक निर्णय बताया है। नगर अध्यक्ष शाकिर अली, नैनीताल नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष मुकेश जोशी, इंदर नेगी, कंचन चंदोला, पान सिंह सिजवाली व महेश जोशी आदि राज्य आंदोलनकारियों ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि रामपुर तिराहा कांड में जो बर्बरता तत्कालीन पुलिस प्रशासन द्वारा की गई थी, उसके जख्म आज तक भी नहीं भरे हैं।
साथ ही कहा कि उत्तराखंड राज्य के लिए शहीद हुए आंदोलनकारियों को सच्ची श्रद्धांजलि तभी मिलेगी जब तक इस कांड में शामिल एक एक दोषियों को सजा नहीं मिल जाती है। मोर्चा के सदस्यों ने प्रदेश सरकार से भी इन सभी मामलों में गम्भीरता से सक्रिय होने की मांग की, जिससेे राज्य आंदोलन में अपनी आहूति देने वाले राज्य आंदोलनकारियों को सही से न्याय मिल सके। (Nainital News File 17 March 2024 Navin Samachar)
कुमाऊं विवि ने घोषित किए परीक्षा परिणाम (Nainital News File 17 March 2024 Navin Samachar)
नैनीताल। कुमाऊं विवि ने रविवार को परीक्षा सत्र 2023 में पंजीकृत विद्यार्थियों की पीजीडीसीए के पहले, बीएचएम तथा बीकॉम ऑनर्स के तीसरे व पांचवे तथा बीएससी-वन विज्ञान विभाग के तीसरे सेमेस्टर की व्यवसायिक परीक्षाओं के पंजीकृत परीक्षार्थियों के परिणाम घोषित कर दिए हैं। विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. महेंद्र राणा की ओर से बताया गया है कि परीक्षा परिणाम विवि की आधिकारिक वेबसाइट केयूएनटीएल डॉट नेट पर लॉग इन करके अथवा अपने परिसर या महाविद्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। (Nainital News File 17 March 2024 Navin Samachar)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Nainital News File 17 March 2024 Navin Samachar)