राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की मांग, तल्लीताल बाजार में फ्लैग मार्च, लेक सिटी वेलफेयर क्लब की महिला होली व डॉ. कालाकोटी की नियुक्ति
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने की महंगाई भत्ते की घोषणा तथा वेतन एवं गोल्डन कार्ड की विसंगतियां दूर करने की मांग (Nainital News Today Navin Samachar 9 March 2024)
नवीन समाचार, नैनीताल, 9 मार्च 2024 (Nainital News Today Navin Samachar 9 March 2024)। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने प्रदेश सरकार से 4 प्रतिशत महंगाई भत्ते की घोषणा करने तथा कर्मचारियों की वेतन एवं गोल्डन कार्ड की विसंगतियां को आचार संहिता से पहले ठीक करने की मांग की है। शनिवार को ऑनलाइन यानी वर्चुअल माध्यम से आयोजित हुई बैठक की जानकारी देते हुए परिषद के जिलाध्यक्ष असलम अली ने बताया कि शीघ्र आचार संहिता लग सकती है, ऐसे में राज्य के कर्मचारियों को जून से पहले महंगाई भत्ते का लाभ मिलना मुश्किल हो जाएगा।
बैठक में परिषद के जनपद संरक्षक बहादुर बिष्ट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरजेश कांडपाल ने कर्मचारियों की वेतन विसंगतियों एवं गोल्डन कार्ड के क्रियान्वयन में हो रही कठिनाइयों को भी दूर करने मांग की। परिषद के कोषाध्यक्ष दीपक बिष्ट व गणेश बिष्ट ने कहा कि सरकार से महंगाई भत्ते के साथ कर्मचारियों को मिलने वाले अन्य भत्तो को भी केंद्र के समानांतर वृद्धि करनी चाहिए।
बैठक में परिषद के उपाध्यक्ष इसरार बेग, सहायक विकास अधिकारी संघ के जिला अध्यक्ष विनोद भट्ट, तनवीर असगर, आनंद जलाल, सत्य प्रकाश द्विवेदी राजेंद्र प्रसाद टम्टा, पीके शर्मा, गोपाल राम, कैलाश गिरी गोस्वामी, दिनेश जोशी, संजय सिंह, आनंद पाण्डे तथा भूपाल बिष्ट सहित कई कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।
एसपी ने किया थाना तल्लीताल का वार्षिक निरीक्षण और बाजार में कराया फ्लैग मार्च (Nainital News Today Navin Samachar 9 March 2024)
नैनीताल। जनपद के एसपी अपराध एवं यातायात हरबंश सिंह ने शनिवार को नगर के थाना तल्लीताल का वार्षिक निरीक्षण तथा आगे निष्पक्ष और शांतिपूर्ण लोकसभा चुनाव कराने के लिए तल्लीताल क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान थाने का निरीक्षण करते हुऐ उन्होंने व्यवस्थाओं पर संतोष जताया तथा भोजनालय में विशेष मेन्यू चार्ट तैयार करने व पुलिस कर्मियों हेतु गुणवत्ता युक्त भोजन बनाने के साथ आपदा के सभी उपकरणों का बेहतर रख रखाव करने के दिशा-निर्देश दिये।
उन्होंने पुलिस कर्मियों को शस्त्रों को खोलते व जोड़ते हुऐ भी देखा और किसी भी आकस्मिक स्थिति हेतु तैयारी के लिए पुलिस कर्मियों को लगातार शस्त्राभ्यास कराने को कहा। उन्होंने पुलिस कर्मियों को प्रो-एक्टिव पुलिसिंग यानी कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होने से पहले ही उन्हें रोकने के प्रयास करने तथा आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत थाना क्षेत्र में अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये। निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी रमेश बोहरा, वाचक चंद्रशेखर कन्याल सहित चौकी प्रभारी तथा थाने के कर्मी मौजूद रहे।
निरीक्षण के उपरांत श्री सिंह ने आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत थाना पुलिस और पैरामिलिट्री पुलिस बल के साथ तल्लीताल क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया और जनता को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिये आश्वस्त करते हुये निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। (Nainital News Today Navin Samachar 9 March 2024)
वन पंचायतों के विशेषज्ञ नियुक्त हुए डॉ. कालाकोटी (Nainital News Today Navin Samachar 9 March 2024)
नैनीताल। कुमाऊं विश्वविधालय एलुमनी सेल के अध्यक्ष डॉ.बीएस कालाकोटी को उत्तराखंड सरकार ने वन विभाग में वन पंचायतों में जड़ी बूटी व हर्बल विषयों का विशेषज्ञ नियुक्त किया गया है। प्रमुख वन संरक्षक वन पंचायत धनंजय मोहन ने उन्हें इसका पत्र जारी किया। वर्तमान में डॉ.कालाकोटी बाजपुर की मोनार्ड कंपनी के निदेशक हैं। उनकी उपलब्धि पर कुमाऊं विवि के एलुमनी एसोसिएशन, कूटा व डॉ. वाई पीएस पांगती रिसर्च फाउंडेशन ने बधाई एवम शुभकामनाएं दी हैं। (Nainital News Today Navin Samachar 9 March 2024)
लेक सिटी वेलफेयर क्लब की महिला होली रविवार को, तैयारियां पूरी (Nainital News Today Navin Samachar 9 March 2024)
नैनीताल। लेक सिटी वेलफेयर क्लब की महिला होली का आयोजन रविवार को आयोजित होने वाली है। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। बताया गया है कि सुबह 10 बजे से नगर के मॉल रोड स्थित एक होटल में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी प्रमोद कुमार सिंह होंगे। इस अवसर पर देहरादून की लक्ष्मी अग्रवाल, रामनगर की अमिता लोहनी, अल्मोड़ा की शीला पंत, नैनीताल की मंजू रौतेला, हल्द्वानी की रेनू जोशी एवं क्लब की लीला जोशी को सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान भवाली, अल्मोड़ा, ज्योलीकोट, भीमताल तथा नैनीताल की टीमें प्रतिभाग करेंगी। (Nainital News Today Navin Samachar 9 March 2024)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Nainital News Today Navin Samachar 9 March 2024)