‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 22, 2024

नैनीताल: पहाड़ों पर गर्मी नहीं-नदियां हुईं जानलेवा, फिर भी नहाते हुए किशोर डूबा, अपनी तरह की दूसरी घटना

0

नवीन समाचार, नैनीताल, 14 जुलाई 2024 (Nainital-Teenager drowned while bathing-no found)। बरसात के मौसम में पहाड़ों में गर्मी नहीं रहती और नदियां जल स्तर बढ़ने के साथ जानलेवा हो जाती हैं। इसके बावजूद नैनीताल के पहाड़ों पर नदी में नहाते हुए डूबने की दूसरी घटना हो गयी है। जनपद के ग्राम पंचायत हैड़ाखान के तोक भुड़िया में गौला नदी में नहाते समय एक किशोर डूब गया। काफी खोजने के बावजूद उसका कुछ पता नहीं चला है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व गौला की ही सहायक नदी में स्थित चांफी के पास परीताल में एक व्यक्ति नहाते हुए डूब गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की शाम करीब चार बजे 14 वर्षीय मोहित कुमार पुत्र पूरन चंद्र गौला में दोस्तों के साथ नहा रहा था। इस दौरान पानी का बहाव अधिक होने से मोहित बह गया। घटना की सूचना मिलते ही किशोर की तलाश शुरू की गई लेकिन देर शाम तक उसका कहीं पता नहीं चल सका।

शाम तक नहीं पहुंची तलाशने को प्रशासनिक टीम

बताया गया है कि मोहित के साथ गए दोस्त कभी नहाने की बात कह रहे हैं तो कहीं खेलने की। घटना की सूचना पुलिस और प्रशासन को दी गई लेकिन देर शाम तक टीम नहीं पहुंच पाई। अलबत्ता नदी में उसकी तलाश की जारही है।

उल्लेखनीय है कि मोहित के पिता पूरन चंद्र काश्तकार हैं। मोहित जूनियर हाईस्कूल में कक्षा सात में पड़ता है। उसका एक छोटा भाई और एक बहन हैं। पटवारी जया बिष्ट ने बताया कि घटना की सूचना देर से मिली थी, राजस्व पुलिस की टीम मौके पर है और किशोर की तलाश की जा रही है।

नदियों में नहाने पर प्रतिबंध के बावजूद भी नहीं सुन रहे लोग

उल्लेखनीय है धारी के एसडीएम केएन गोस्वामी ने बीते दिनों पदमपुरी के बमेटा पुल के पास नहाते समय गधेरे में डूबे हिमांशु दफौटिया की घटना का संज्ञान लेते हुए गौला व इसकी सहायद नदियों व उनमें बने तालों और गधेरों में नहाने पर रोक लगा दी थी और 6 माह की जेल तक की कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी थी। इसके बावजूद लोग नदियों में नहाना नहीं छोड़ रहे हैं।

पांच दिन बाद भी हिमांशु का नहीं लगा सुराग (Nainital-Teenager drowned while bathing-no found)

(Nainital-Teenager drowned while bathing-no found) भीमताल: नहाते समय डूबे सैनिक का 72 घंटे बाद भी नहीं लगा कोईनैनीताल। पदमपुरी मार्ग के बमेठा गांव में बीते मंगलवार को नहाते समय गधेरे में डूबे हिमांशु दफौटिया का पांचवें दिन भी पता नहीं चल पाया है। रविवार को एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की दो टीमों ने रेस्क्यू अभियान चलाया लेकिन सफलता नहीं मिली। वहीं हिमांशु के नहीं मिल पाने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

एसडीएम केएन गोस्वामी ने बताया कि रविवार को एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की दो टीमें बनाई गई हैं। एक टीम चांफी से मलुवाताल गधेरे की ओर और दूसरी टीम बमेटा गांव से परीताल होते हुए चांफी गधेरे तक खोज एवं बचाव अभियान चलाती रही लेकिन अभी भी सफलता नहीं मिल पाई है। अभियान सोमवार को भी जारी है। (Nainital-Teenager drowned while bathing-no found)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Nainital-Teenager drowned while bathing-no found, Nainital, Doob, Doobkar Maut, Gaula, River, Mountains, Pahad, Rivers become deadly, Teenager drowned while bathing)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page