उत्तराखंड सरकार से 'A' श्रेणी में मान्यता प्राप्त रही, 35 लाख से अधिक उपयोक्ताओं के द्वारा 14.2 मिलियन यानी 1.42 करोड़ से अधिक बार पढी गई, एवं 48 लाख से अधिक बार देखे गए हमारे यूट्यूब चैनल वाली आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ में आपका स्वागत है...‘नवीन समाचार’ के माध्यम से अपने व्यवसाय-सेवाओं को अपने उपभोक्ताओं तक पहुँचाने के लिए संपर्क करें मोबाईल 8077566792, व्हाट्सप्प 9412037779 व saharanavinjoshi@gmail.com पर... | क्या आपको वास्तव में कुछ भी FREE में मिलता है ? समाचारों के अलावा...? यदि नहीं तो ‘नवीन समाचार’ को सहयोग करें। वैसे भी क्या अपने विज्ञापन सड़क किनारे होर्डिंग पर लगा, और समाचार समाचार माध्यमों में निःशुल्क छपवाना क्या ठीक है। समाचार माध्यम FREE में कैसे चलेंगे....? कभी सोचा है ?‘नवीन समाचार’ के माध्यम से अपने परिचितों, प्रेमियों, मित्रों को शुभकामना संदेश दें... अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने में हमें भी सहयोग का अवसर दें... संपर्क करें : मोबाईल 8077566792, व्हाट्सप्प 9412037779 व navinsamachar@gmail.com पर।

🚩🚩श्रीनंदा देवी महोत्सव की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं.. माता नंदा-सुनंदा की सभी पर कृपा बनी रहे। श्रीमती तारा बोरा, प्रधानाचार्य-राष्ट्रीय शहीद सैनिक स्मारक विद्यापीठ नैनीताल।🚩🚩 श्री माता नंदा-सुनंदा महोत्सव की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं.. सभी पर कृपा बनी रहे। अमन बजाज, प्रतिष्ठान-एंबेसडर होटल, नैनीताल।🚩🚩

September 8, 2024

नैनीताल: पहाड़ों पर गर्मी नहीं-नदियां हुईं जानलेवा, फिर भी नहाते हुए किशोर डूबा, अपनी तरह की दूसरी घटना

0

नवीन समाचार, नैनीताल, 14 जुलाई 2024 (Nainital-Teenager drowned while bathing-no found)। बरसात के मौसम में पहाड़ों में गर्मी नहीं रहती और नदियां जल स्तर बढ़ने के साथ जानलेवा हो जाती हैं। इसके बावजूद नैनीताल के पहाड़ों पर नदी में नहाते हुए डूबने की दूसरी घटना हो गयी है। जनपद के ग्राम पंचायत हैड़ाखान के तोक भुड़िया में गौला नदी में नहाते समय एक किशोर डूब गया। काफी खोजने के बावजूद उसका कुछ पता नहीं चला है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व गौला की ही सहायक नदी में स्थित चांफी के पास परीताल में एक व्यक्ति नहाते हुए डूब गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की शाम करीब चार बजे 14 वर्षीय मोहित कुमार पुत्र पूरन चंद्र गौला में दोस्तों के साथ नहा रहा था। इस दौरान पानी का बहाव अधिक होने से मोहित बह गया। घटना की सूचना मिलते ही किशोर की तलाश शुरू की गई लेकिन देर शाम तक उसका कहीं पता नहीं चल सका।

शाम तक नहीं पहुंची तलाशने को प्रशासनिक टीम

बताया गया है कि मोहित के साथ गए दोस्त कभी नहाने की बात कह रहे हैं तो कहीं खेलने की। घटना की सूचना पुलिस और प्रशासन को दी गई लेकिन देर शाम तक टीम नहीं पहुंच पाई। अलबत्ता नदी में उसकी तलाश की जारही है।

उल्लेखनीय है कि मोहित के पिता पूरन चंद्र काश्तकार हैं। मोहित जूनियर हाईस्कूल में कक्षा सात में पड़ता है। उसका एक छोटा भाई और एक बहन हैं। पटवारी जया बिष्ट ने बताया कि घटना की सूचना देर से मिली थी, राजस्व पुलिस की टीम मौके पर है और किशोर की तलाश की जा रही है।

नदियों में नहाने पर प्रतिबंध के बावजूद भी नहीं सुन रहे लोग

उल्लेखनीय है धारी के एसडीएम केएन गोस्वामी ने बीते दिनों पदमपुरी के बमेटा पुल के पास नहाते समय गधेरे में डूबे हिमांशु दफौटिया की घटना का संज्ञान लेते हुए गौला व इसकी सहायद नदियों व उनमें बने तालों और गधेरों में नहाने पर रोक लगा दी थी और 6 माह की जेल तक की कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी थी। इसके बावजूद लोग नदियों में नहाना नहीं छोड़ रहे हैं।

पांच दिन बाद भी हिमांशु का नहीं लगा सुराग (Nainital-Teenager drowned while bathing-no found)

(Nainital-Teenager drowned while bathing-no found) भीमताल: नहाते समय डूबे सैनिक का 72 घंटे बाद भी नहीं लगा कोईनैनीताल। पदमपुरी मार्ग के बमेठा गांव में बीते मंगलवार को नहाते समय गधेरे में डूबे हिमांशु दफौटिया का पांचवें दिन भी पता नहीं चल पाया है। रविवार को एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की दो टीमों ने रेस्क्यू अभियान चलाया लेकिन सफलता नहीं मिली। वहीं हिमांशु के नहीं मिल पाने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

एसडीएम केएन गोस्वामी ने बताया कि रविवार को एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की दो टीमें बनाई गई हैं। एक टीम चांफी से मलुवाताल गधेरे की ओर और दूसरी टीम बमेटा गांव से परीताल होते हुए चांफी गधेरे तक खोज एवं बचाव अभियान चलाती रही लेकिन अभी भी सफलता नहीं मिल पाई है। अभियान सोमवार को भी जारी है। (Nainital-Teenager drowned while bathing-no found)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Nainital-Teenager drowned while bathing-no found, Nainital, Doob, Doobkar Maut, Gaula, River, Mountains, Pahad, Rivers become deadly, Teenager drowned while bathing)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :