दीपावली पर पटाखों के बीच महिला ने चलाईं गोलियां और विडिओ सोशल विडिओ में भी डाल दिया, अभियोग दर्ज…
नवीन समाचार, रुद्रपुर, 5 नवंबर 2024 (On Diwali Woman Fired Bullets amidst Fireworks)। दीपावली की रात पटाखों की जगह लाइसेंसी पिस्टल से हर्ष फायरिंग की और इसका विडिओ सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपित महिला के विरुद्ध अभियोग दर्ज किया गया है। आरोपित महिला रुद्रपुर के एक बड़े व्यापारी की पत्नी बताई जा रही है, और पेशे से चिकित्सक हैं। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।
वीडियो अपलोड करने पर बढ़ी मुसीबत
पुलिस के अनुसार दीपावली की रात गदरपुर में हर्ष फायरिंग की घटना हुई थी। हालांकि पटाखों और आतिशबाजी के शोर के बीच फायरिंग की आवाज दब गई थी, लेकिन मामला तब सामने आया जब महिला ने इस फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई शुरू कर दी।
धारा 27(1)/30 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग दर्ज (On Diwali Woman Fired Bullets amidst Fireworks)
रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने इस मामले में आरोपित महिला के खिलाफ भारतीय आर्म्स एक्ट की धारा 27(1)/30 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी सिटी रुद्रपुर-मनोज कत्याल ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए गहन जांच की जा रही है। उन्होंने कहा, “मामले की जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।”
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Harsh Firing, Rudrapur News, Arms Act, Social Media, Harsh Firing, Diwali Celebration, On Diwali, a woman fired bullets amidst the fireworks, Also posted the video on social media, FIR lodged,)