हैरान करने वाला मामला: नींद में खर्राटे भर रहे व्यक्ति को पकड़कर थाने लायी पुलिस, थाने में भिड़े आरोपित और शिकायतकर्ता
नवीन समाचार, रुद्रपुर, 19 मार्च 2024 (Police Caught a Person Snoring in his Sleep, Arrest)। उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिला मुख्यालय में पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को नींद में खर्राटे लेते हुये गिरफ्तार करने का हैरान करने वाला मामला प्रकाश में आया है। मामले में पुलिस की सक्रियता को लेकर लोग चर्चा कर रहे हैं कि ऐसे मामलों में पुलिस को क्या करना चाहिये।
मामला रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप थाने का है, जहां पडोस के एक व्यक्ति ने देर रात पुलिस को 112 पर फोन कर शिकायत की। पुलिस उसकी शिकायत पर तुरंत मौके पर पहुंची और शिकायत के आधार पर पुलिस ने शिकायतकर्ता के पड़ोसी को हिरासत में ले लिया और थाने ले गई। थाने में शिकायतकर्ता और आरोपित दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ।
खर्राटे की वजह से नींद खराब होने की की गयी थी शिकायत (Police Caught a Person Snoring in his Sleep, Arrest)
छरअसल शिकायतकर्ता नोनी बर्मन निवासी आजादनगर ने पुलिस को फोन करके शिकायत की थी कि उसका पड़ोसी अक्षय मिस्त्री सोते समय जोर-जोर से खर्राटे ले रहा है। उसकी वजह से नींद खराब हो रही है। यह भी कहा कि पड़ोसी की वजह से उसे परेशानी हो रही है। उसकी नींद में खलल पड़ रहा है। इस शिकायत पर पुलिस भी पहुंच गई और शिकायत के आधार पर नींद में सोये-खर्राटे भर रहे अक्षय मिस्त्री नाम के आरोपित व्यक्ति को उठाकर थाने ले गई। थाने लाये जाने पर दोनों व्यक्ति आपस में भिड़ गये। (Police Caught a Person Snoring in his Sleep, Arrest)
रुद्रपुर की एसपी सिटी निहारिका तोमर का इस मामले में कहना है कि देर रात फोन पर पड़ोसी की ओर से तेज-तेज खर्राटे लेने की सूचना के बाद ही पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंच कर दोनों पक्षों को थाने लाकर समझाया गया, जिसके बाद दोनों का घर भेज दिया गया। अब पूरे मामले की जांच की जा रही है। (Police Caught a Person Snoring in his Sleep, Arrest)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Police Caught a Person Snoring in his Sleep, Arrest)