सुबह-सुबह नौकरी के लिये निकले स्कूटी सवार की दुर्घटना में मौत
नवीन समाचार, रुद्रपुर, 24 जुलाई 2024 (Scooter rider left for work died in an Accident)। बुधवार सुबह उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिला मुख्यालय में एक जानलेवा दुर्घटना हुई है। यहां सिडकुल पंतनगर चौक पर एक तेज रफ्तार एक टैंकर ने स्कूटी सवार एक व्यक्ति को कुचल दिया। दुर्घटना में व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। सड़क दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत की खबर के बाद परिजनों में शोक छा गया है। बताया जा रहा है कि मृतक सुबह घर से ड्यूटी के लिए निकला था। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
केमिकल से भरे टैंकर ने टक्कर मारी (Scooter rider left for work died in an Accident)
प्राप्त जानकारी के अनुसार रुद्रपुर के इंद्रा कॉलोनी नंबर 3 निवासी 55 वर्षीय जगदीश गावड़ी उर्फ जग्गी सुबह घर से ड्यूटी के लिए स्कूटी से निकला था। जैसे ही उसने सिडकुल की ओर मुड़ने के लिए स्कूटी घुमाई वैसे ही पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे केमिकल से भरे टैंकर ने उसे टक्कर मार दी। इससे वह छिटक कर टैंकर के टायर के नीचे आ गया। इस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
राहगीरों से मिली सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घटना की जानकारी परिजनों को दी गई। पुलिस ने टैंकर को कब्जे में लेते हुए फरार हुए चालक की खोजबीन शुरू कर दी है। (Scooter rider left for work died in an Accident)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Scooter rider left for work died in an Accident, Accidental Death, Rudrapur, Scooty, Scooter rider, died in an accident, Worker Died, Employee Died,)