‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 23, 2024

हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र के रेलवे लाइन के नजदीक अतिक्रमण के मामले में सर्वोच्च न्यायालय में हुई सुनवाई, दिये गये बड़े निर्देश

नवीन समाचार, नई दिल्ली, 24 जुलाई 2024 (Supreme Court on Encroachment in Banbhulpura)। लंबे समय से सर्वोच्च न्यायालय में लंबित हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र के रेलवे लाइन के नजदीक अतिक्रमण के मामले में बुधवार को सुनवाई हुई है। इस दौरान सर्वोच्च न्यायालय ने हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के पास से 4365 घरों को हटाए जाने से प्रभावित लोगों के लिए पुनर्वास का इंतजाम करने के लिए कहा है। साथ ही राज्य सरकार को आदेश दिया है कि प्रभावित परिवारों के पुनर्वास के लिए भूमि चिन्हित की जाए। सर्वोच्च न्यायालय ने इसके लिये राज्य के मुख्य सचिव को रेलवे प्रशासन और रेल मंत्रालय के साथ बैठक करने के लिए कहा है।

रेलवे के स्वामित्व वाली लगभग 30.04 हेक्टेयर भूमि पर 50,000 से अधिक लोग लगभग 4600 घरों में रहते हैं

(Supreme Court on Encroachment in Banbhulpura)इस मामले पर आज देश की सर्वोच्च अदालत में सुनवाई हुई। इस दौरान सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि अदालत ने केंद्र सरकार की दलीलों को दर्ज कर लिया है। इस विवाद में भूमि के एक हिस्से में रेलवे ट्रैक और हल्द्वानी रेलवे स्टेशन की सुरक्षा एवं विस्तार के लिए तत्काल कदम उठाने की और अतिक्रमित भूमि की आवश्यकता बताई गई है। इन सुविधाओं के बिना हल्द्वानी रेलवे स्टेशन का विस्तार नहीं किया जा सकता। सुनवाई के दौरान पता चला कि रेलवे के स्वामित्व वाली लगभग 30.04 हेक्टेयर भूमि पर अतिक्रमण होने का दावा किया गया है। कथित तौर पर इस स्थल पर 50,000 से अधिक लोग लगभग 4600 घरों में रहते हैं।

सुनवाई के दौरान भूमि के एक हिस्से की तत्काल आवश्यकता को प्रदर्शित करने के लिए कुछ वीडियो और तस्वीरें भी संदर्भित की गईं, जहां अन्य आवश्यक बुनियादी ढांचे के अलावा निष्क्रिय रेलवे लाइन को स्थानांतरित करने की आवश्यकता है। इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए कि सैकड़ों परिवार एक दशक से रह रहे हैं, सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्र और राज्य सरकार को निर्देश दिए।

उन परिवारों की पहचान करने को भी कहा, जिनके प्रभावित होने की संभावना है। साथ ही ऐसे स्थल भी तलाशें जहां ऐसे प्रभावित लोगों का पुनर्वास किया जा सके। इस पर केंद्र और राज्य सरकार के स्तर पर नीतिगत निर्णय लेने की आवश्यकता है। सर्वोच्च न्यायालय ने राज्य के मुख्य सचिवों को रेलवे अधिकारियों और केंद्रीय मंत्रालय के साथ बैठक बुलाने का निर्देश भी दिये हैं। साथ ही ऐसी पुनर्वास योजना भी लाने को कहा है जो उचित, न्यायसंगत और सभी पक्षों के लिए स्वीकार्य हो।

यह है मामला (Supreme Court on Encroachment in Banbhulpura)

वर्ष 2013 में उत्तराखंड उच्च न्यायालय में दायर की गयी एक जनहित याचिका में कहा गया कि हल्द्वानी में रेलवे स्टेशन के पास गौला नदी में अवैध खनन हो रहा है। अवैध खनन के कारण 2004 में नदी पर बना पुल गिर गया था। याचिका पर न्यायालय ने रेलवे से जवाब मांगा। रेलवे ने 1959 का नोटिफिकेशन, 1971 का राजस्व रिकॉर्ड और 2017 का भूमि का सर्वे दिखाकर कहा कि यह जमीन रेलवे की है इस पर अतिक्रमण किया गया है। इसके साथ न्यायालय में यह साबित हो गया कि जमीन रेलवे की है।

इसके बाद लोगों को जमीन खाली करने के नोटिस दिये गये। लोगों ने जमीन खाली करने के आदेश को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती दी। इसके बाद सर्वोच्च न्यायालय ने उच्च न्यायालय से इन लोगों का भी पक्ष सुनने को कहा। लंबी सुनवाई के बाद उच्च न्यायालय ने पुनः इस इलाके में अतिक्रमण की बात मानी और 20 दिसंबर 2023 को उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने हल्द्वानी में रेलवे भूमि से अतिक्रमण की बात मानते हुए इसे हटाने का आदेश दे दिया। इस बीच दो जनवरी को प्रभावितों ने सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दाखिल कर दी थी। (Supreme Court on Encroachment in Banbhulpura)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Supreme Court on Encroachment in Banbhulpura, Court Order, Court News, Supreme Court, Haldwani, Banbhulpura,Encroachment near the railway line in Banbhulpura, Railway, Rail Line,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page