ट्रक चालक के इश्क में पत्नी ने प्रेमी की मदद से पति को मार डाला, लावारिश के रूप में हुआ अंतिम संस्कार…
नवीन समाचार, हरिद्वार, 12 अप्रैल 2023। (Wife killed husband in love with truck driver, cremated as unclaimed) हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र से बीते मार्च माह में संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए कर्मचारी की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। कर्मचारी की हत्या उसकी पत्नी और पत्नी के दोस्त ने मिलकर की थी और शव को सहारनपुर में नई नहर में बहा दिया था। यूपी पुलिस ने मृतक का अंतिम संस्कार लावारिश के रूप में किया। यह भी पढ़ें : शादी में शामिल होने आ रहे 23-28 वर्षीय दो युवा दोस्तों की जंगल की आग में जलकर दर्दनाक मौत
एसएसपी अजय सिंह ने रोशनाबाद पुलिस मुख्यालय में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गत 11 मार्च को उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के तिलहर थाना क्षेत्र के धनौरा गांव निवासी व सिडकुल की एक कंपनी में काम करने वाला 32 वर्षीय हेमेंद्र सिंह पुत्र मोहरपाल सिंह हरिद्वार के ब्रह्मपुरी काला गेट सिडकुल से संदिग्ध हालात में लापता हो गया था। यह भी पढ़ें : उफ ऐसे भी दहेज लोभी, 40 लाख की शादी के बावजूद और दहेज के लिए अपने बेटे को ही गायब करा दिया….!
मामले में पिता की शिकायत पर सिडकुल पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू की तो गुमशुदा हेमेंद्र की आखिरी लोकेशन भगवानपुर क्षेत्र में मिली, जबकि उसकी पत्नी रिंकी उर्फ किरण के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल से पता चला कि उसकी सहारनपुर के देवबंद थाना क्षेत्र के बनेरा खास निवासी ट्रक चालक मोहम्मद शारुफ से लगातार बातचीत होती थी। यह भी पढ़ें : नैनीताल : वन्य जीवों के लिए तारों में अवैध तरीके से डाले गए करंट की चपेट में आने से 28 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत
शारुफ और रिंकी उर्फ किरन को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों ने अपना गुनाह कबूल करते हुए पूरा मामले का पर्दाफाश कर दिया। बताया कि हेमेंद्र और शारुफ की पुरानी जान पहचान थी। घर आने जाने के दौरान रिंकी और शारुफ के बीच नजदीकियां बढ़ गईं। एक दिन हेमेंद्र ने दोनों को साथ में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। इस पर दोनों के बीच बहस हुई। एसएसपी ने बताया कि इसके बाद ही रिंकी और शारुफ ने हेमेंद्र को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। यह भी पढ़ें : पहले प्रेम विवाह किया, फिर शादी के तीन वर्ष बाद ही अवैध संबंधों के शक में गला दबाकर मार डाला….
11 मार्च की शाम को शारुफ ने हेमेंद्र को दावत देने के बहाने बुलाया और ट्रक में बैठाकर भगवानपुर लेकर गया। पहले उसे शराब पिलाई और फिर रस्सी से गला घोटकर हत्या कर दी। शव को छिपाने के लिए ट्रक से सहारनपुर लेकर गया। वहां मजोल और कपूरी गांव के बीच नई नहर में शव को बहा दिया। एसएसपी ने बताया कि सहारनपुर के ग्राम शिमलाना स्थित नहर से थाना बडगांव पुलिस ने 19 मार्च को यूपी पुलिस ने हेमेंद्र का शव बरामद किया था। तीन दिन से अधिक का समय बीतने पर शिनाख्त न होने पर पुलिस ने लावारिस के रूप में अंतिम संस्कार कराया। यह भी पढ़ें : घिनौनी हरकत, लिव-इन में रहने वाली शादीशुदा महिला ने अपने प्रेमी की यौन संतुष्टि के लिए उसे खुद नाबालिग बच्ची परोस दी…
सिडकुल थाना प्रभारी रमेश सिंह तनवार के नेतृत्व में एसएसआई शहजाद अली, विवेचक देवेंद्र सिंह चौहान सहित 11 पुलिसकर्मियों की टीम मामले की जांच में जुटी थी। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त रस्सी, मृतक का मोबाइल फोन, ट्रक की नंबर प्लेट को भी बरामद किया है। यह भी पढ़ें : सुहागरात पर पति को सोता छोड़कर घर से नगदी व जेवहरात ले फरार हुई नैनीताल निवासी दुल्हन!
(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य नवीन समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।