‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

November 21, 2024

ऑनलाइन गेम-लूडो में 50 हजार रुपये हारने के बाद दो छोटे बच्चों की माँ ने पति को किया फोन, और पंखे पर लटकी मिली

Fanci Fanda Suicide Mahila Navin Samachar

नवीन समाचार, बाजपुर, 26 अक्टूबर 2024 (Woman Suicide After losing 50000 in Online Ludo) ऑनलाइन गेमिंग के कारण एक शादीशुदा महिला-दो छोटे बच्चों की माँ को अपनी जान गांवनी पद गई।  उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जनपद के बाजपुर के वार्ड नंबर 12 भौना कॉलोनी में जीजीआईसी के पास रहने वाली 25 वर्षीय पल्लवी शर्मा नाम की महिला आज संदिग्ध हालात में कमरे के अंदर पंखे से लटकी मिली। घटना से पहले उसने अपने पति को फोन कर बताया कि वह लूडो गेम में करीब 50 हजार रुपये हार चुकी है और अब जीवन समाप्त करना चाहती है।

पति को रोते हुए फोन कर कहा-अब जीना नहीं चाहती

Woman Suicide After losing 50000 in Online Ludo Saddened by defeat in online Ludo, woman commits suicideपुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पल्लवी ने अपने पति अनुभव शर्मा को फोन कर कहा कि वह 40 हजार रुपये फिर से हार गई है। इससे पहले वह 10 हजार रुपये पहले ही हार चुकी थी। इस दौरान पल्लवी ने रोते हुए अपने पति को यह बात बताई और कहा कि अब वह जीना नहीं चाहती, जिसके बाद उसने फोन काट दिया। इसके तुरंत बाद पति जब घर पहुंचा, तब तक पल्लवी फंदे से लटकी हुई मिली।

नायब तहसीलदार वीरेंद्र सजवाण, कोतवाल नरेश चौहान के अनुसार ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान एक महिला हजारों रुपये हार गईं थी। रकम गंवाने के बाद वह मानसिक रूप से परेशान हो गई। इसी के चलते उसके द्वारा आत्महत्या करना प्रतीत होता है। पुलिस ने मृतका के मोबाइल को कब्जे में ले लिया है।

पुलिस भर्ती की कर रही थी तैयारी

मृतका पल्लवी करीब तीन माह से ऑनलाइन लूडो खेल रही थी। हारते-हारते उसे लूडो की लत पड़ गई थी।  बताया जा रहा है कि लूडो की लत से संबंधित पति-पत्नी के बीच हुई चैट को पुलिस ने पढ़ लिया है। पति उसे इस लत से बाहर निकालने की कोशिश भी कर रहा था। पल्लवी काफी होनहार थी। वह उत्तराखंड पुलिस में भर्ती की तैयारियों में भी जुटी हुई थी। उसकी मौत से परिवार में शोक छा गया है।

28 हजार रुपये मृतका के खाते में ऑनलाइन भेजे थे (Woman Suicide After losing 50000 in Online Ludo)

पल्लवी के पिता बिजनौर निवासी सत्येंद्र कुमार शर्मा ने बेटी के ससुराल पक्ष के चार लोगों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए शिकायत दी है। उनका कहना है कुछ माह पहले ही 28 हजार रुपये उन्होंने मृतका के खाते में ऑनलाइन भेजे थे। उन्होंने पति सहित अन्य ससुरालवालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। मृतका के छोटे-छोटे दो बच्चे हैं। सीओ अन्नराम आर्य ने बताया कि पोस्टर्माटम रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों का पता चल सकेगा। तहरीर आने पर जांच कर आगे कार्रवाई की जाएगी।पुलिस मामले की जांच कर रही है। (Woman Suicide After losing 50000 in Online Ludo)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Woman Suicide After losing 50000 in Online Ludo, Udham Singh Nagar News, Bajpur News, Bijnaur News, Suicide, Online Gaming, Ludo, Online Ludo, Aatmhatha, Dowry Death, Ludoo, After losing 50 thousand rupees in the online game- Ludo, Married woman called her husband and committed suicide, Woman Suicide, Married woman Suicide, Uttarakhand, Badalta Daur, Mother of two young children, called her husband and was found hanging from the fan, Saddened by defeat in online Ludo, woman commits suicide, Suicide due to Online Game, Death due to Online Game, )

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page