हल्द्वानी से भगायी गयी 13 व 15 वर्षीय दोनों नाबालिग बरामद, भगाने वाला दूसरे समुदाय का नाबालिग आरोपित, उसका मामा, बहन व जीजा गिरफ्तार
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 26 जून, 2024 (13-15 year old kidnapped Minor Girls Recovered)। नैनीताल पुलिस ने हल्द्वानी के बनभूलपुरा से लापता 13 व 15 वर्षीय दो नाबालिग छात्राओं को पांच दिन बाद उत्तर प्रदेश के मुज्जफरनगर से सकुशल बरामद कर लिया है। साथ ही पुलिस ने खुलासा किया है कि उन्हें दूसरे समुदाय का नाबालिग अपने मामा के कहने पर भगाकर ले गया था। इस कार्य में आरोपित के मामा के अलावा आरोपित की बहन व जीजा ने भी उसकी मदद की। पढ़ें पूर्व समाचार : हल्द्वानी की एक ही घर में रहने वाली 15 व 13 वर्षीय दो छात्राएं 24 घंटों से गायब, पड़ोसी युवक पर बदायूं ले जाने का आरोप
बताया गया है कि छात्राओं को दिल्ली के बाद मुंबई भेजने की तैयारी चल रही थी, मगर पुलिस ने मंसूरपुर मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन से दोनों छात्राओं व आरोपित नाबालिग को हिरासत में ले लिया। तीनों को हल्द्वानी लाकर पूछताछ की जा रही है। इस मामले में नाबालिगों को भागने में सहयोग करने वाले आरोपित नाबालिग के मामा, दीदी-जीजा सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
इस सफलता पर उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक ने पुलिस टीमों को 20 हजार, उप पुलिस महानिरीक्षक-कुमाऊं परिक्षेत्र ने पांच व नैनीताल जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ढाई हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है। पढ़ें पूर्व समाचार : 13-15 वर्षीय दो नाबालिग किशोरियों को भगा ले गया दूसरे धर्म का युवक, 5 घंटे तक चले विरोध-प्रदर्शन के बीच लगे जयश्री राम के नारे, हनुमान चालीसा का पाठ
पुलिस बहुउद्देशीय भवन में एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि 20 जून को बनभूलपुरा से नौवीं व 11वीं में पढ़ने वाली दो छात्राएं लापता हो गई थीं। क्षेत्र के एक दूसरे समुदाय के नाबालिग पर छात्राओं को भगाने का आरोप था। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल प्राथमिकी दर्ज की गयी और नाबालिग छात्राओं की तलाश के लिए एसओजी व सर्विलांस सहित चार टीमों का गठन किया। सीसीटीवी फुटेज में नाबालिग रोडवेज स्टेशन से टेंपो में सवार होकर मंगलपड़ाव की ओर जाते दिखे थे।
नाबालिग की पहचान बनभूलपुरा निवासी दूसरे समुदाय के 16 वर्षीय नाबालिग के रूप में हुई। लोकेशन व सीडीआर से नाबालिग की लोकेशन सहसवान जिला बदायूं निकली। बदायूं में नाबालिग दोनों छात्राओं को अपनी बहन नूरीन उर्फ निशा व जीजा उजैर उर्फ आसिफ के घर ले गया था।
निशा व उसके पति आसिफ ने दोनों नाबालिग छात्राओं को छुपाकर रखा। छात्राओं को हल्द्वानी से भगाने में आरोपित के मामा बनभूलपुरा निवासी मो. अब्दुल शमी उर्फ भोला ने पूरा सहयोग किया। उसी ने दोनों को भगाकर ले जाने की बात कही। इसके बाद बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी व एसओजी प्रभारी संजीत राठौर व मंगलपड़ाव चौकी इंचार्ज दिनेश जोशी ने नाबालिगों को मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन से पकड़ लिया।
इन्हें आरोपित बनाकर किया गिरफ्तार (13-15 year old kidnapped Minor Girls Recovered)
पुलिस ने इस मामले में ग्राम बिहारी, थाना सिखेडा, मुजफ्फरनगर निवासी आमिल, मृदाटोला, थाना सहसवान बदायूं निवासी निशा व उसके पति उजैर उर्फ आसिर, लाइन नंबर 17 बनभूलपुरा निवासी अब्दुल समी उर्फ भोला व आरोपित नाबालिग को गिरफ्तार किया है।
पुलिस टीम में ये रहे शामिल (13-15 year old kidnapped Minor Girls Recovered)
बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी, एसओजी प्रभारी संजीत राठौर, मंगलपड़ाव चौकी इंचार्ज दिनेश जोशी, भीमताल थानाध्यक्ष जगदीप नेगी, लालकुआं कोतवाली के एसओ गौरव जोशी, मल्ला काठगोदाम चौकी इंचार्ज फिरोज आलम, खेड़ा चौकी इंचार्ज मनोज कुमार, बनभूलपुरा के एसआइ विरेंद्र चंद्र, अनिल कुमार, हेड कांस्टेबल इसरार नवी, ललित श्रीवास्तव, कांस्टेबल राजेश बिष्ट, अरुण राठौर, नवीन राणा, कारज सिंह, महबूब आलम, मुनेंद्र, शिवम। (13-15 year old kidnapped Minor Girls Recovered)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (13-15 year old kidnapped Minor Girls Recovered, Minor Girls, Nabalig, Apharan, Gumshuda, Gayab, Lapta, Kidnapp, Arrested, Giraftar, Giraftari, Recovered, Another community, Maternal uncle, Sister, Brother-in-law)