उत्तराखंड के विद्यार्थियों के लिये खुशखबरी, 1500 विद्यार्थियों को मिलेंगी छात्रवृत्तियाँ, आज से ही करें आवेदन…
नवीन समाचार, नैनीताल, 19 अक्टूबर 2024 (1500 Scholarships for Uttarakhand Students-Apply)। उत्तराखंड के विद्यार्थियों के लिये खुशखबरी है। राज्य के 1048 विद्यार्थियों को राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृत्ति तथा 100 विद्यार्थियों को डॉ. शिवानंद नौटियाल तथा 475 विद्यार्थियों को राज्य योग्यता श्रीदेव सुमन छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत कक्षा 9 से कक्षा 12 तक की पढ़ाई के दौरान प्रतिमाह 1-1 हजार रुपये की छात्रवृत्तियां देने के लिये परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है।
इन छात्रवृत्तियों के लिये योग्य छात्र-छात्राएं एससीईआरटी और उत्तराखंड सरकार के शिक्षा विभाग की वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 नवंबर 2024 है। आगे बताया गया है कि इन छात्रवृत्तियों के लिये परीक्षाएं 23 दिसंबर 2024 को दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। पहला सत्र सुबह 11 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरा सत्र दोपहर 1.30 बजे से 3 बजे तक होगा।
आवेदन के लिए आवश्यक योग्यताएं (1500 Scholarships for Uttarakhand Students-Apply)
बताया गया है कि यह छात्रवृत्ति कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को दी जाएगी, जिसमें 1,000 रुपये प्रति माह की धनराशि सीधे उनके बैंक खाते में भेजी जाएगी। उत्तराखंड के सरकारी विद्यालयों या सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों के कक्षा 8 में अध्ययनरत उन विद्यार्थियों को आवेदन के लिए पात्र माना जाएगा, जिन्हें कक्षा 7 की वार्षिक परीक्षा में 55 प्रतिशत से अधिक अंक मिले होंगे और उनके माता-पिता की वार्षिक आय 3,50,000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। (1500 Scholarships for Uttarakhand Students-Apply) bisht 9411197601
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(1500 Scholarships for Uttarakhand Students-Apply, Uttarakhand News, Scholarships for Uttarakhand Students, Chhatrvritti, NMMS 2025, SCERT Uttarakhand, Scholarship, Uttarakhand Students, NMMS Application, SCERT Examination, Education, Good news for the students of Uttarakhand, 1500 students will get scholarships, apply from here from today,)