जान न पहचान, मुंह से शराब की दुर्गंध आ रही थी, बस इसलिये सनकी ने कर दी 25 वर्षीय युवक की हत्या
नवीन समाचार, हरिद्वार, 10 मार्च 2024 (25 year old man murdered by a Maniac murderer)। हरिद्वार में जीआरपी ने एक अज्ञात युवक की हत्या का सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस का कहना है कि युवक की हत्या सनकी हत्यारे ने इसलिये की कि उसके मुंह से शराब की दुर्गंध आ रही थी। पुलिस का कहना है कि यदि सनकी हत्यारे को न पकड़ा जाता तो वह किसी अन्य की हत्या भी कर सकता था।
मृतक युवक की अब तक शिनाख्त नहीं (25 year old man murdered by a Maniac murderer)
हरिद्वार पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती सात मार्च को हरिद्वार के रेलवे स्टेशन परिसर में गेट नंबर तीन के पास एक 25 वर्षीय अज्ञात युवक का खून से लथपथ शव मिला था। उसके सिर पर गहरा घाव था। साफ नजर आ रहा था कि युवक की किसी भारी भरकम वस्तु के इस्तेमाल से बेरहमी से हत्या की गई थी। मृतक युवक की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है।
सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की मदद से जीआरपी ने हत्याकांड की गुत्थी सुलझाते हुए 30 वर्षीय घनश्याम पुत्र स्वर्गीय छत्तर सिंह निवासी ग्राम तरोली कोतवाली छाता जिला मथुरा यूपी आरोपी को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपित घनश्याम ने बताया कि मृतक शराब के नशे में धुत था। उसके मुंह से बदबू आ रही थी, इसलिए उसने उसे मार डाला। वह मृतक युवक को नहीं जानता था। (25 year old man murdered by a Maniac murderer)
जीआरपी की एसपी सरिता डोभाल का कहना है कि हत्यारे का ऐसा कबूलनामा सुनकर पुलिस भी सन्न रह गई थी। आरोपित की प्रवृति को देखकर लगता है कि यदि वह जल्द पकड़ में नहीं आता तो कई घटनाओं को अंजाम दे सकता था। (25 year old man murdered by a Maniac murderer)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (25 year old man murdered by a Maniac murderer)