नवीन समाचार, हल्द्वानी, 4 मार्च 2024 (3 more Rioters involved in Banbhulpura arrested, Haldwani)। हल्द्वानी के बनभूलपुरा में गत 8 फरवरी को हुई हिंसा को करीब एक माह का समय पूरा होने को है और नैनीताल पुलिस द्वारा यहां उपद्रव के आरोपितों की गिरफ्तारी का सिलसिला जारी है। सोमवार को पुलिस ने यहां दंगे में शामिल 3 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ यहां गिरफ्तार किऐ गये उपद्रवियों की संख्या बढ़कर 92 हो गयी है।
यह 3 उपद्रवी हुए गिरफ्तार (3 more Rioters involved in Banbhulpura arrested, Haldwani)
आज गिरफ्तार किये गये आरोपितों में 40 वर्षीय जहीर पुत्र मौ. खालिद निवासी लाइन नंबर 6 आजाद नगर बनभूलपुरा, 50 वर्षीय मो. शाकिर उर्फ लाला पुत्र यामिन निवासी उत्तर उजाला नाले पर वार्ड नंबर 29. बनभूलपुरा व 35 वर्षीय दानिश खान पुत्र मरहूम फयाज खान निवासी लाल मस्जिद के सामने लाइन नंबर 18 बनभूलपुरा शामिल हैं। (3 more Rioters involved in Banbhulpura arrested, Haldwani)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (3 more Rioters involved in Banbhulpura arrested, Haldwani)