नवीन समाचार, हरिद्वार, 5 फरवरी 2024। उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद के लक्सर में सोमवार को दो सड़क दुर्घटनाओं (Road Accidents) में एक परिवार के दो लोगों के साथ कुल तीन लोगों की मौत हो गयी। पहली दुर्घटना में एक विवाह समारोह से लौट रहे युवक व उसके ताऊ की मौत हो गई जबकि मृतकों के भाई और पिता गंभीर रूप से घायल हो गये। इसके अलावा एक अन्य सड़क दुर्घटना में भी एक व्यक्ति की मौत हो गई।
लक्सर पुलिस से प्राप्त के अनुसार लक्सर कोतवाली क्षेत्र के भिक्कमपुर जीतपुर गांव निवासी वेदपाल अपने बड़े भाई धर्मपाल और बेटे आयुष के साथ शादी में गया था। वहां से लौटते समय हबीबपुर गांव के पास उसकी कार की एक ट्रैक्टर ट्राली से आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। दुर्घटना के बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
साथ ही कार सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और कार सवार तीनों घायलों को तत्काल लक्सर के सरकारी हॉस्पिटल लेकर गई। वहां गंभीर रूप से घायल आयुष की मौत हो गई। दुर्घटना मे घायल धर्मपाल को उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर भूमानंद हॉस्पिटल हरिद्वार भेजा गया, जहां उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई। जबकि दुर्घटना में घायल वेदपाल को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। इस दुर्घटना के बाद मृतकों के घर के साथ गांव में भी मातम पसर गया है।
(Road Accidents) अन्य दुर्घटना में साइकिल सवार की मौत
इसके अलावा एक अन्य दुर्घटना में लक्सर-रायसी मार्ग पर मुंडाखेड़ा खुर्द गांव के पास एक साइकिल सवार व्यक्ति ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गया। इस दुर्घटना में साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे पुलिस 108 की मदद से लक्सर के सरकारी चिकित्सालय लेकर गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। (Road Accidents)
मृतक की पहचान लक्सर कोतवाली क्षेत्र के मुंडाखेड़ा कला गांव निवासी फकीर चंद्र के रूप में हुई है। कोतवाली प्रभारी राजीव रौथान ने बताया कि क्षेत्र में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना में जान गंवाने वालों में दो लोग एक ही परिवार के हैं। (Road Accidents)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Road Accidents)