13 वर्षीय किशोरी से 4 लड़कों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, प्रेमी इतना चिढ़ा कि गाड़ी के आगे डालकर मार डाला… मामले में भाजपा का नेता किया जा चुका है निष्कासित
नवीन समाचार, हरिद्वार, 28 जून, 2024 (4 Boys Gangraped 13 year old Girl-Boyfriend kill)। हरिद्वार बहादराबाद थाना क्षेत्र में 13 साल की किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले का पुलिस ने 48 घंटे के अंदर सनसनीखेज अनावरण कर दिया है। कहा है कि किशोरी के साथ 4 लड़कों ने सामूहिक दुष्कर्म किया गया। इससे परेशान होकर वह अपने प्रेमी के घर पहुंची।
लेकिन प्रेमी उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म होने से उसे संभालने-ढांढस बंधाने की जगह ऐसा चिढ़ा कि उसने अपनी प्रेमिका को पहले पीटा और फिर वाहन के आगे मरने के लिये फेंक दिया। इस दुर्दांत कृत्य के लिये पुलिस ने किशोरी के आरोपित प्रेमी व उसकी मां सहित छह आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि ग्राम प्रधान का पति-भाजपा का पूर्व नेता सहित तीन आरोपित फरार हैं। भाजपा नेता को पार्टी ने इस मामले में उसकी भूमिका प्रकाश में आने के बाद पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
पतंजलि शोध संस्थान के पास राजमार्ग पर मिला था किशोरी का शव (4 Boys Gangraped 13 year old Girl-Boyfriend kill)
बृहस्पतिवार को एसएसपी परमेंद्र सिंह डोभाल ने मायापुर स्थित एसपी सिटी कार्यालय में पत्रकार वार्ता कर हत्याकांड का अनावरण करते हुए बताया कि बीते सोमवार की तड़के एक किशोरी का शव पतंजलि शोध संस्थान के पास राजमार्ग पर मिला था। शाम को परिजनों ने उसकी पहचान की थी। पीड़िता की मां ने दो आरोपितों के विरुद्ध बेटी से सामूहिक दुष्कर्म कर हत्या के आरोप में शिकायत दर्ज करायी थी।
मामले के अनावरण के लिये पुलिस की पांच टीमें लगायी गयी थीं। इनमें से निरीक्षक भावना कैंथोला व बहादराबाद के थाना प्रभारी नरेश राठौड़ की टीमों की जांच में सामने आया कि किशोरी छह माह से आरोपित अमित सैनी के संपर्क में थी। अमित किशोरी का बहला-फुसला कर व शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण कर रहा था।
लेकिन इधर बीती 23 जून की रात किशोरी के एक परिचित नितिन ने साजिश के तहत अपने दोस्त निखिल पांचाल, तुषार उर्फ भोला व एक अन्य दोस्त के साथ मिलकर किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म की योजना बनाई। उसे संपर्क कर मिलने के लिये बुलाया और दो बाइकों पर पांचों लोग उसे लेकर बोंगला बाइपास रोड व हरकी पैड़ी क्षेत्र में घुमाने के बाद रोहालकी जाने वाली सड़क पर नितिन और निखिल ने उससे दुष्कर्म किया।
तुषार और मौसम भी दुष्कर्म करने वाले थे, तभी कुछ लोगों के आने की आहट पर नितिन, निखिल उसे बाइक पर देर रात घर के पास छोड़कर भाग निकले। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।
दुष्कर्म की शिकार पीड़िता अपने प्रेमी अमित सैनी के घर पहुंची (4 Boys Gangraped 13 year old Girl-Boyfriend kill)
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि सामूहिक दुष्कर्म की शिकार पीड़िता अपने प्रेमी अमित सैनी के घर पहुंची। घर पर अमित के पिता मदन पाल सैनी, मां शशि देवी, बहन रूबी सैनी भी थी। किशोरी ने उसे अपने साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के बारे में बताया तो वह भड़क गया। प्रेमी ने उसे पीटा। साथ ही परिजनों ने भी नाबालिग होने से सभी के फंसने के डर से किशोरी को पीटकर घर से भगा दिया। जाते समय उसका सिर लोहे के गेट पर लगने से वह घायल भी हो गई।
घायल होने के बाद किशोरी जब घर से जा रही थी तो अमित ने उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची। उसका पीछा कर उसे रास्ते में पकड़ लिया। हत्या करने के मकसद से उसे दिल्ली हरिद्वार हाईवे पर पतंजलि शोध संस्थान के सामने ले गया। अंधेरे का फायदा उठाकर रुड़की से हरिद्वार जाने वाले अज्ञात वाहन के सामने उसे धक्का देकर खुद अंधेरे में खड़ा रहा। उसकी मौत होने के बाद वहां से भाग निकला। घटना की जानकारी अपने चचेरे भाई प्रधान पति आदित्य सैनी को भी बताई।
सब कुछ पता होने पर भी प्रधानपति ने छुपाया राज (4 Boys Gangraped 13 year old Girl-Boyfriend kill)
एसएसपी ने बताया कि 24 जून की सुबह किशोरी की मां ग्राम प्रधान के पति भाजपा नेता आदित्य राज सैनी के पास पहुंची। उसने सब कुछ जानते हुए भी मौत के साक्ष्य व जानकारी को छुपाते हुए पीड़िता को गुमराह कर पुलिस के पास न जाने की सलाह दी और अपने स्तर से उसकी तलाश करने की बात कह कर वापस भेज दिया। स्वयं पूरे घटनाक्रम पर नजर रखता रहा। पुलिस को भी कोई जानकारी नहीं दी और तथ्यों को छुपाया। बताया कि फरार आरोपित आदित्य राज सैनी, अमित के पिता मदन पाल सैनी, उसकी बहन रूबी सैनी की तलाश की जा रही है।
यह सामान हुआ बरामद (4 Boys Gangraped 13 year old Girl-Boyfriend kill)
पुलिस ने मुख्य आरोपित अमित सैनी व उसकी मां को गिरफ्तार कर खून से सना कपड़ा और संबंधित बिस्तर और किशोरी का मोबाइल फोन बरामद किया है। इसके अलावा सामूहिक दुष्कर्म करने वाले आरोपित नितिन व निखिल पांचाल, तुषार उर्फ भोला व मौसम को घटना में प्रयुक्त बाइक के साथ पकड़ा है। (4 Boys Gangraped 13 year old Girl-Boyfriend kill)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (4 Boys Gangraped 13 year old Girl-Boyfriend kill, Gangrape, Murder, Nabalig, Minor Girl, Girlfriend, Boyfriend, Premi-Priemika, BJP leader, Expelled)