हल्द्वानी की महिला द्वारा संचालित फर्म का बैंक खाता एक दिन में ढाई करोड़ रुपये से अधिक के लेनदेन के बाद फ्रीज…मामला साइबर सेल को
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 27 जुलाई 2024 (Bank account Frozen after Crores transactions)। हल्द्वानी की एक महिला द्वारा संचालित फर्म के बैंक खाते में एक ही दिन में ढाई करोड़ रुपये से अधिक का लेन-देन होने की घटना सामने आयी है। इसके बाद बैंक खाते को फ्रीज कर दिया गया है। महिला इसे अपने नाबालिग बच्चे की गलती से हुआ बता रही है। साइबर सेल इस मामले की जांच कर रही है। मामले में बेंगलुरू के एक शातिर पर भी आरोप लग रहे है।
शांतिनगर भोटिया पड़ाव निवासी महिला ने पुलिस के साइबर सेल को बताया कि उनकी फर्म वेबसाइट बनाती है। पहले उनके पति सारा काम देखते थे। बाद में उनकी मौत के बाद उनका नाबालिग बेटा उनके काम में सहयोग करता है। फर्म का बैंक खाता आईसीआईसी बैंक लोहरियासाल मल्ला में है।
महिला का दावा-नाबालिग बेटे के कहने पर बेंगलुरू निवासी का नंबर खाते में जुड़वाया था (Bank account Frozen after Crores transactions)
महिला के अनुसार उनके बेटे ने 15 दिन पहले अपनी मां से कहा कि ऐजाज निवासी रहमथ नगर बेंगलुरु से उसका परिचय हुआ है और उसे भी फर्म के साथ मिलकर काम करना है। मां ने अपने बेटे का कहा मानकर ऐजाज को फर्म में सहयोगी बना दिया। साथ ही फर्म के बैंक खाते में ऐजाज का मोबाइल नंबर भी जुड़वा दिया। 25 जुलाई को महिला को पता चला कि बेंगलुरु पुलिस ने उनका बैंक खाता फ्रीज कर दिया है।
उसे कुछ समझ नहीं आया तो उसने बैंक खाते का विवरण निकाला तो पता चला कि 23 जुलाई को उनके खाते में कुल 2.57 करोड़ रुपये अलग-अलग बार डाले गए और उसी दिन ये रुपये अन्य बैंक खातों में स्थानांतरित कर दिये गये। सीओ नितिन लोहनी ने बताया कि उन्होंने मामला साइबर सेल को सौंप दिया है। कहा कि महिला के बेटे को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। जांच की जा रही है कि ये रुपये बैंक खाते में कैसे आये। (Bank account Frozen after Crores transactions)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Bank account Frozen after Crores transactions)