हड़बड़ी में गड़बड़ी ! 2 और स्थानांतरण आदेश जारी, डीएम उधमसिंह नगर बने नितिन भदौरिया, नगर आयुक्त देहरादून की नियुक्ति पर मंथन जारी…
नवीन समाचार, देहरादून, 30 नवंबर 2024 (Uttarakhand-2 more transfer order of IAS Officer)। उत्तराखंड शासन द्वारा कल किए गए ताबड़तोड़ तबादलों में जल्दबाजी में गड़बड़ी होने की आशंका सामने आई है। इसी वजह से आज एक संशोधित आदेश जारी किया गया है, जिसमें कई अहम बदलाव किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि आपके प्रिय एवं भरोसेमंद समाचार माध्यम ‘नवीन समाचार’ ने पहले ही स्थानांतरण आदेश जारी होने और बाद में एक और संशोधन आदेश जारी होने की संभावना जता दी थी।
देखें पूर्व समाचार : 1- उत्तराखंड: अगले कुछ घंटों में राज्य बड़े प्रशासनिक बदलावों की संभावना, 1 आईएएस बन सकते हैं जिलाधिकारी…
2- उत्तराखंड में आईएएस-पीसीएस के स्थानांतरण की एक सूची आई, एक और आ सकती है !
नितिन भदौरिया बने उधमसिंह नगर के नए जिलाधिकारी (Uttarakhand-2 more transfer order of IAS Officer)
शासन के ताजा आदेश में नितिन भदौरिया को ऊधमसिंह नगर का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। नितिन भदौरिया पूर्व में नगर निगम देहरादून के नगर आयुक्त, निदेशक शहरी विकास और जिलाधिकारी अल्मोड़ा के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। गौरतलब है कि आज ही ऊधमसिंह नगर के वर्तमान जिलाधिकारी सेवानिवृत्त हो रहे हैं, और इस कारण नए डीएम की नियुक्ति होनी जरूरी थी, लेकिन पहले आदेश में यह नियुक्ति नहीं की गई थी। इसी आधार पर ‘नवीन समाचार’ ने पूर्व में समाचार प्रकाशित किए थे।
नगर आयुक्त देहरादून का चार्ज वापस
एक अन्य आदेश में गौरव कुमार से नगर आयुक्त, देहरादून का कार्यभार वापस ले लिया गया है। कल के आदेश में उन्हें अपर सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था, लेकिन अब उन्हें नगर आयुक्त के पद से मुक्त कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त आईएएस रणवीर सिंह चौहान को अब महानिदेशक, कृषि एवं उद्यान विभाग का अतिरिक्त दायित्व भी सौंपा है।
देहरादून के नए नगर आयुक्त पर मंथन जारी
देहरादून नगर निगम के नए नगर आयुक्त की नियुक्ति पर अभी शासन स्तर पर मंथन चल रहा है। खास बात यह है कि निकाय चुनाव में अब मात्र 15 दिन का समय शेष है, जिससे नगर आयुक्त की नियुक्ति जल्द ही की जानी अपेक्षित है। सूत्रों के अनुसार गौरव कुमार नगर आयुक्त पद पर बने रहना नहीं चाहते थे। इस पद से हटाए जाने की चर्चाएं लंबे समय से चल रही थीं। अब देखना यह है कि राजधानी देहरादून के नगर आयुक्त पद पर किसे नियुक्त किया जाएगा। (Uttarakhand-2 more transfer order of IAS Officer)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Uttarakhand-2 more transfer order of IAS Officer, Dehradun News, Udham Singh Nagar News, Transfers, Transfers of IAS Officers in Uttarakhand, IAS Nitin Bhadoria, IAS Ranvir Singh Chauhan, DM Udham Singh Nagar, Municipal Commissioner Dehradun, Mistake in haste, 2 more transfer orders issued, Nitin Bhadoria becomes DM Udham Singh Nagar, deliberation continues on the appointment of Municipal Commissioner Dehradun,)