…इन लोगों से जमीन न खरीदें, हल्द्वानी में मुख्यमंत्री धामी की अपील, जानें कौन हैं वो लोग ?
-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी में विकास कार्यों का लिया जायजा, भू-कानून उल्लंघनकर्ताओं को दी सख्त चेतावनी
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 30 नवंबर 2024 (Do not buy Land against Land Laws-Pushkar Dhami)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को नैनीताल जिले के हल्द्वानी पहुंचे। यहां उन्होंने कई विकास परियोजनाओं का निरीक्षण किया और भू-कानून को लेकर सख्त चेतावनी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के भू-कानून का उल्लंघन करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने जनता से अपील की कि ऐसे लोगों से जमीन खरीदने से बचें जो भू-कानून का पालन नहीं कर रहे हैं।
भू-कानून उल्लंघन पर कार्रवाई जारी (Do not buy Land against Land Laws-Pushkar Dhami)
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कई बाहरी व्यक्तियों ने भूमि खरीदते समय राज्य के भूमि कानूनों का उल्लंघन किया है। उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि उत्तराखंड के मूल स्वरूप से किसी को छेड़छाड़ नहीं करने दी जाएगी। सीएम ने चेतावनी दी कि जो लोग अपनी अवैध संपत्तियों को बेचने का प्रयास कर रहे हैं, उनके खिलाफ भी जांच जारी है।
कहा कि जिन लोगों के विरुद्ध जमीन की जांच चल रही है, वह अब अपनी जमीन को उत्तराखंड के लोगों को बेचने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की कि जिन लोगों ने भूमि कानून का उल्लंघन किया है, उन लोगों से भूमि नहीं खरीदें, नहीं तो वह भी मुसीबत में आ सकते हैं।
नगर वन का उद्घाटन
मुख्यमंत्री धामी ने हल्द्वानी के रामपुर रोड स्थित सिटी फॉरेस्ट (नगर वन) का लोकार्पण किया। यह परियोजना एक करोड़ रुपये की लागत से पूरी हुई है। नगर वन में सफेद कबूतर उड़ाकर मुख्यमंत्री ने शांति और सद्भाव का संदेश दिया और पौधरोपण भी किया। बताया गया इस 7.5 हेक्टेयर में फैले नगर वन में लॉन, बम्बू हट, चिल्ड्रन पार्क, ओपन एयर जिम, पैदल और साइकिलिंग ट्रेल जैसी सुविधाएं विकसित की गई हैं। भविष्य में यहां बटरफ्लाई गार्डन, रॉक गार्डन और कैनोपी वॉकवे का निर्माण भी प्रस्तावित है।
विकास कार्यों की समीक्षा
मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग और ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए और कहा कि पेयजल, सीवरेज और गैस पाइपलाइन के निर्माण से प्रभावित सड़कों की मरम्मत के लिए तुरंत धनराशि जारी की जाए।
आगामी परियोजनाएं : रानीबाग और गुलाब घाटी में सड़कों के चौड़ीकरण को प्राथमिकता देने का आदेश
सीएम धामी ने 2200 करोड़ रुपये की लागत से ‘नमो भवन’ के निर्माण सहित रानीबाग और गुलाब घाटी में सड़कों के चौड़ीकरण को प्राथमिकता देने का आदेश दिया। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में जंगली जानवरों से बचाव हेतु सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने के भी निर्देश दिए।
अधिकारियों को चेतावनी
मुख्यमंत्री ने धीमी प्रगति पर अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी और समयबद्ध तरीके से कार्य पूरा करने पर जोर दिया। उन्होंने जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने के निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी असुविधा के लिए अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया जाएगा। बैठक में जिलाधिकारी वंदना सिंह, मंडलायुक्त दीपक रावत, डीआईजी योगेन्द्र सिंह रावत, विधायक बंशीधर भगत, सरिता आर्य व राम सिंह कैडा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे। (Do not buy Land against Land Laws-Pushkar Dhami)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Do not buy Land against Land Laws-Pushkar Dhami, Nainital News, Haldwani News, Land Laws, Pushkar Singh Dhami, CM Uttarakhand, Do not buy land from the people coming in Land Laws, Chief Minister Pushkar Singh Dhami, appeal in Haldwani, know who are those people, CM Pushkar Singh Dhami, Haldwani News, Uttarakhand Bhukanoon, City Forest Haldwani, Urban Development Uttarakhand, PWD Uttarakhand, Nainital District, Solar Street Lights, Namami Gange Project, Infrastructure Development Uttarakhand, Tree Plantation Ceremony, Public Welfare Schemes, Land Law Violations, BJP Uttarakhand, Deepak Rawat Commissioner, Vandana Singh DM, Energy Department Uttarakhand, Tourism Development Uttarakhand, Road Repair Projects, Environmental Conservation,)