‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 18, 2024

पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला, कल से थे गायब…

Mritak Shav lash

नवीन समाचार, बनबसा, 14 दिसंबर 2024 (Body of Former Student Union President Found) शनिवार को राजकीय महाविद्यालय बनबसा के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष 22 वर्षीय हरीश सिंह बिष्ट का शव शारदा नहर के किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। हरीश कल 13 दिसंबर से लापता था। शनिवार को पुलिस ने फोन सर्विलांस की मदद से हरीश की खोजबीन के दौरान यह शव बरामद किया। शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद पुलिस ने उसे परिजनों को सौंप दिया है। मामले की जांच जारी है।

शुक्रवार शाम लगभग चार बजे स्कूटी लेकर घर से निकले थे (Body of Former Student Union President Found)

student leader harish bisht died Body of Former Student Union President Foundपुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सभा गुदमी के तोक भैंसाझाला निवासी हरीश सिंह बिष्ट शुक्रवार शाम लगभग चार बजे स्कूटी लेकर अपने घर से निकले थे। देर रात तक घर न लौटने और फोन कॉल का जवाब न मिलने पर परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। उन्होंने तुरंत बनबसा थाना पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने हरीश की खोजबीन शुरू की।

शनिवार को गड़ीगोठ पुल से कैनाल जाने वाले मार्ग पर नहर किनारे शिव मंदिर के पास हरीश की स्कूटी खड़ी मिली। पास ही में हरीश अचेत अवस्था में उल्टा पड़ा हुआ था। पुलिस ने उसे तत्काल उप संयुक्त चिकित्सालय टनकपुर भेजा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हरीश बिष्ट वर्ष 2022 में राजकीय महाविद्यालय बनबसा के छात्र संघ अध्यक्ष रहे थे। उनके पिता राजेंद्र सिंह बिष्ट डेयरी में दूध पहुंचाने का कार्य करते हैं। परिवार में हरीश सबसे बड़े थे। उनका एक छोटा भाई और दो बहनें हैं। हरीश की मौत से परिवार में गहरा दु:ख व्याप्त है।

थानाध्यक्ष बनबसा लक्ष्मण सिंह जगवाण ने बताया कि हरीश की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है, और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर मौत के कारणों का पता लगाया जाएगा।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Body of Former Student Union President Found, Champawat News, Banbasa News, Suspicious Death, Student, Student Union Leader, The body of the former student union president found under suspicious circumstances, he was missing since yesterday, Tanakpur, Student Leader Harish Bisht Died,) 

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page