Almora-Nadi men doobne se maut-दुःखद : नदी से बरामद हुए 16-17 वर्षीय भाई-बहन के शव, बच्चों के पिता भी नहीं हैं…
Nadi men doobne se maut, A tragic incident unfolded in Almora, as the lifeless bodies of two teenagers, identified as 16-year-old Aditya Pant and his 17-year-old sister Bhavna, were discovered in the Suyal river near Vishwanath Ghat. The siblings, who hailed from Bakh village on the Almora-Vishwanath road, had gone for a stroll towards the river on Monday. Unfortunately, their father was absent, and their mother was away for work when they went missing.
नवीन समाचार, अल्मोड़ा, 27 जून 2023। (Almora-Nadi men doobne se maut) अल्मोड़ा जनपद मुख्यालय में सुबह-सुबह 16-17 वर्षीय किशोर-किशोके शव मिलने के दुःखद समाचार से सनसनी फैल गई। शव नगर के विश्वनाथ घाट के पास सुयाल नदी से बरामद हुए हैं। मृतक आपस में सगे भाई-बहन हैं। बताया गया है कि वह घर से ऑनलाइन मंगाया गया सामान लेने निकले थे।
कल हुए थे घर से गायब
प्राप्त जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा-विश्वनाथ मार्ग पर स्थित बख ग्राम निवासी 16 वर्षीय आदित्य नेगी व उसकी 17 वर्षीय बहन भावना नेगी सोमवार को विश्वनाथ सुयाल नदी की ओर घूमने गए थे। उनके पिता नहीं हैं, जबकि इस दौरान उनकी मां कहीं काम से गई थी। शाम को मां ने लौटने पर उनकी खोज-खबर की तो उनका कुछ पता नहीं चला।
रात्रि 11 बजे से शुरू हुई ढूंढखोज
इस पर जाखनदेवी अल्मोड़ा निवासी विनोद राठौर ने रात्रि लगभग 8 बजे कोतवाली अल्मोड़ा में स्व. प्रकाश सिंह नेगी के बच्चे भावना नेगी, उम्र 17 वर्ष व आदित्य नेगी उम्र- 16 वर्ष निवासी बख, अल्मोड़ा के अभी तक घर नही लौटने की सूचना दी। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरुण कुमार द्वारा नाबालिग बच्चों के गुमशुदगी के मामले को गंभीरता से लेकर शीघ्र बच्चों के मोबाइल लोकेशन के आधार पर चौकी प्रभारी धारानौला दिनेश सिंह परिहार व पुलिस बल के साथ अल्मोड़ा विश्वनाथ क्षेत्र में तलाश प्रारम्भ की। सूचना पर सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद व एसडीआरएफ व अल्मोड़ा फायर यूनिट की टीम भी मौके पर पहुंची।
सीओ अल्मोड़ा के नेतृत्व में रेस्क्यू टीमों द्वारा बच्चों की तलाश हेतु रात्रि में विश्वनाथ नदी के आस-पास सघन सर्च अभियान चलाया गया। पुलिस टीम के सर्च अभियान के दौरान रात्रि समय करीब 1 बजे दोनों बच्चों भावना नेगी व आदित्य नेगी के शव विश्वनाथ नदी भैसोड़ाफार्म के पास से बरामद हुए। पुलिस द्वारा दोनों बच्चों के शवों का पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा भेजे गये।
माना जा रहा है कि किसी एक के नदी में दुर्घटनावश डूबने से दूसरे ने भी उसे बचाने का प्रयास किया होगा, जिससे दोनों की मौत हो गई। हालांकि पुलिस घटना के सही कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। दोनों के शवों को आवश्यक कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपर्द किया गया है।
अब परिवार में केवल मां व भाई
मृतकों के घर में अब केवल मां और एक छोटा भाई है। उन पर दुःख का पहाड़ टूट पड़ा है। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..
Almora-Nadi men doobne se maut-Sad: Dead bodies of 16-17 year old brother and sister recovered from the river, the children’s father is also not there…
Naveen Samachar, Almora, 27 June 2023. The sad news of the discovery of bodies of 16-17-year-old teenagers in the Almora district headquarters early in the morning created a sensation. The dead bodies have been recovered from the Suyal river near Vishwanath Ghat in the city. The deceased are brothers and sisters.
were missing from home yesterday
According to the information received, 16-year-old Aditya Pant and his 17-year-old sister Bhavna, residents of Bakh village on the Almora-Vishwanath road, had gone for a walk towards the Vishwanath Suyal river on Monday. His father is not there, while during this time his mother went somewhere for work. On her return in the evening, when her mother inquired about her, she could not find anything.
Search started at 11 pm
Police, SDRF and local people started searching for them on the information received from police post Dharanaula from 11 o’clock in the night and at around 1.30 o’clock in the night SDRF divers under the leadership of sub-inspector Rajesh Joshi recovered their bodies from the river. It is believed that due to accidental drowning of one in the river, the other may have also tried to save him, due to which both of them died. However, the police is trying to find out the exact reason behind the incident. The dead bodies of both have been handed over to the district police for necessary action.
Now only mother and brother in the family
Only the mother and a younger brother are now in the house of the dead. A mountain of sorrows has fallen on them.