नवीन समाचार, हल्द्वानी, 8 फरवरी 2024 (Stone Pelting and arson in Haldwani)। नैनीताल जिले के हल्द्वानी में नगर निगम और प्रशासन द्वारा भारी फोर्स के साथ हल्द्वानी के इंदिरा नगर क्षेत्र के अवैध मदरसे और नमाज स्थल को जेसीबी से ध्वस्त किया गया । इस दौरान वहां मौजूद मुस्लिम महिलाओं और युवकों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान भारी पुलिस फोर्स तैनात रही। कार्रवाई से गुस्साए लोगों ने शाम ढलने के बाद छतों के ऊपर से पुलिस के ऊपर पथराव (Stone Pelting and arson in Haldwani) किया। पथराव की शुरुवात प्रभावित स्थान के बजाय थाने की ओर से सजिशपूर्वक की गई।
शहर में कर्फ्यू, दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश (Stone Pelting and arson in Haldwani)
पूरे हल्द्वानी शहर में अगले आदेश तक कर्फ्यू (Stone Pelting and arson in Haldwani)
हल्द्वानी शहर में इस समय माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. शहर में पुलिस पर पथराव किया है. साथ ही उपद्रवियों ने कई वाहनों ने आग भी लगा दी है. पुलिस-प्रशासन के कुछ अधिकारी भी घायल हो गए. मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून सीएम आवास पर आपात बैठक बुलाई। नैनीताल की जिलाधिकारी वंदना सिंह ने पूरे हल्द्वानी नगर क्षेत्र में अगले आदेशों तक कर्फ्यू में लगा दिया है। दंगाइयों को देखते ही गोली मरने के आदेश दिए गए है. इस दौरान समस्त व्यवसायिक प्रतिष्ठान, उद्योग, संस्थान बंद रहेंगे। केवल चिकित्सालय व दवा की दुकानें ही खुली रहेंगी।
23 घायल, मौत की पुष्टि नहीं, कल छुट्टी (Stone Pelting and arson in Haldwani)
जनपद के प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी-एसीएमओ डॉ. एनसी तिवारी ने बेस चिकित्सालय में 3 और डॉ. सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में 20 घायलों के भर्ती होने की पुष्टि की है। कुछ समाचार माध्यम 1 व्यक्ति की मृत्यु होने का दावा कर रहे हैं, लेकिन अधिकारियों ने अभी ऐसी कोई पुष्टि नहीं की है। उधर खंड शिक्षा अधिकारी हल्द्वानी हरेंद्र कुमार मिश्र ने कल 9 फरवरी को हल्द्वानी विकास खंड के समस्त विद्यालयों में छुट्टी घोषित कर दी है।
कई पत्रकार घायल (Stone Pelting and arson in Haldwani)
हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में प्रशासन द्वारा अवैध मदरसा और नमाज स्थल के ध्वस्तीकरण की कवरेज करने के लिए गए पत्रकारों पर दंगाइयों द्वारा हमले किए जाने का संज्ञान मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने लिया है जिस पर उन्होंने सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी को निर्देश दिए हैं कि सभी घायल पत्रकारों का उपचार प्राथमिकता के आधार पर किया जाए और सभी घायल पत्रकारों का उपचार प्रशासन और सरकार की तरफ से किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी घायल पत्रकारों की शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
दंगाइयों से की जायेगी नुकसान की भरपाई: डीएम (Stone Pelting and arson in Haldwani)
हल्द्वानी हिंसा के मामले में डीएम वंदना सिंह ने कहा, किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। हमारे पास वीडियो रिकॉर्डिंग से लेकर दंगाइयों के अनेक इनपुट हैं, उन सबको एकत्र किया जा रहा है। नुकसान की भरपाई दंगाइयों से की जाएगी। जानकारी जुटाने के लिए दंगाइयों के पोस्टर भी जारी किए जाएंगे। पुलिस और प्रशासन ने धैर्य का परिचय दिया है।अवैध अतिक्रमण पर हमारा अभियान रुकने वाला नहीं है।
प्रदेश के डीजीपी अभिनव कुमार ने बताया कि संभवतया उपद्रवियों ने अवैध असलहों का भी प्रयोग किया। इस दौरान कई सरकारी वाहनों को आग के हवाले किया गया। मौके पर डीआईजी-कुमाऊं भी पहुंचे हैं। वनभूलपुरा थाने के बाहर भी वाहनों को आग लगाये जाने की सूचना है। कई पत्रकार भी घायल हुये हैं। पुलिस क्षेत्र में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास भी कर रही है। बाहरी जनपदों से भी पुलिस को हल्द्वानी बुलाया जा रहा है। रेलों के संचालन को सुरक्षित करने की भी कोशिश की जा रही है।
उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार का कहना है, ”आज शाम करीब 4 बजे कोर्ट के आदेश पर जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम बनभूलपुरा, हल्द्वानी में अतिक्रमण विरोधी अभियान चला रही थी, जिसका विरोध करते हुए कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव और आगजनी की.” . यह भी कहा जा रहा है कि अवैध हथियारों से पुलिस पर फायरिंग की गई…डीआईजी कुमाऊं तुरंत मौके पर पहुंचे और वहां अतिरिक्त पुलिस बल भी बुलाया गया है. राज्य सरकार ने भी गृह मंत्रालय से अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की है.
गृह मंत्रालय ने 4 अतिरिक्त केंद्रीय बलों की कंपनियां हमारे पास उपलब्ध हैं। सीएम ने कुछ देर पहले अपने आवास पर एक आपातकालीन बैठक बुलाई…फिलहाल, स्थिति नियंत्रण में है। मेरे पास उपलब्ध जानकारी के अनुसार, कई पुलिस कर्मियों और प्रशासन के अधिकारियों को चोटें आई हैं उन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है…आने वाले दिनों में घटना के पीछे के लोगों की पहचान की जाएगी और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।” (Stone Pelting and arson in Haldwani)
वहीं मुख्यमंत्री धामी ने कहा, ‘हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई घटना पर त्वरित संज्ञान लेते हुए प्रशासन को उपद्रवियों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। देवभूमि उत्तराखण्ड में कानून व्यवस्था बिगाड़ने वाले किसी भी दंगाई को बख्शा नहीं जाएगा।’ (Stone Pelting and arson in Haldwani)
मौके पर इंटरनेट व मोबाइल कनेक्टिविटी को बंद कर दिया गया है। क्षेत्र की और राज्य की सीमाओं को सील किया जा रहा है। दंगा भड़कने की संभावनाओं को नियंत्रित करने के प्रयास भी किये जा रहे हैं। ट्रांसफार्मर को भी आग लगा दी गई थी, फिलहाल आग को फिलहाल बुझा लिया गया है। (Stone Pelting and arson in Haldwani)
इस दौरान पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच झड़प भी हुई. कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव भी किया, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल भी हो गए. वहीं उपद्रवियों ने कई वाहनों में भी आग लगा दी है. इलाके की स्थिति तनावपूर्ण है. शहर में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. (Stone Pelting and arson in Haldwani)
पुलिस स्थिति को काबू में करने का तमाम प्रयास कर रही है. वहीं प्रशासन का कहना है कि उन्होंने मस्जिद और मदरसा संचालक को पहले नोटिस भेजा था, लेकिन उन्होंने नोटिस के बाद भी मस्जिद और मदरसे के कोई दस्तावेज नहीं दिखाए, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई. (Stone Pelting and arson in Haldwani)
कार्रवाई से उग्र हुई भीड़ ने पुलिस प्रशासन और नगर निगम की टीम पर पथराव किया। इस पथराव में एसडीएम सहित कई पुलिसकर्मी और निगम कर्मचारी घायल हुए हैं और जेसीबी का शीशा भी टूट गया है। इस भारी विरोध के बावजूद नगर निगम में नजूल की भूमि पर बने अवैध अतिक्रमण के रूप पर मदरसे और नमाज स्थल को जेसीबी से तोड़ने का काम सुचारु रखा है। (Stone Pelting and arson in Haldwani)
वनभूलपुरा थाना क्षेत्र के मलिक के बगीचे में नजूल भूमि पर बने अवैध मदरसे और अवैध नमाज स्थल पर आज प्रशासन का बुलडोजर चला। नजूल भूमि पर निर्माणाधीन अवैध नमाज स्थल भवन एवं कथित मदरसा भवन हटाने के सम्बन्ध में नगर निगम द्वारा पूर्व में नोटिस दिया गया है। (Stone Pelting and arson in Haldwani)
जांच से यह तथ्य संज्ञान में आया है कि वनभूलपुरा मलिक का बगीचा नामक क्षेत्र में नजूल भूमि पर अवैध रूप से बिना इजाजत के नमाज स्थल निर्माणाधीन एवं कथित मदरसा भवन का निर्माण कर अवैध संचालन किया जा रहा है। पूर्व में प्रशासन ने सख्त निर्देश दिया था कि रविवार को अतिक्रमण खाली कर दिया जाएगा। (Stone Pelting and arson in Haldwani)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..।