‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

November 22, 2024

नैनीताल की 13 वर्षीय छात्रा की कथित अपहरण के प्रयास की कहानी पर घंटों परेशान रही पुलिस

0
Driver found driving drunk on Mall Road-Arrested, Policeman suspend, Tourists Creating Problems

नवीन समाचार, नैनीताल, 9 अप्रैल 2024 (Nainital-False Kidnapping Story of 13 year girl)। नगर के एक विद्यालय में आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली 13 वर्षीय नाबालिग छात्रा के आरोपों से नैनीताल पुलिस करीब 20 घंटे परेशान रही। आखिर छात्रा की बतायी कहानी झूठी साबित हुई, जिससे उसके परिजनों के साथ ही पुलिस ने भी राहत की सांस ली है। इस घटना से नगर के आम अभिभावक भी अपने बच्चों की चिंता के प्रति चिंतित थे। उनकी चिंता भी दूर हुई है।

लगाए ऐसे आरोप (Nainital-False Kidnapping Story of 13 year girl)

Nainital-False Kidnapping Story of 13 year girl, Dehradun gang-rape, Yuvti ka Apharan
प्रतीकात्मक चित्र

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के तल्लीताल थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित एक प्रतिष्ठित निजी विद्यालय में आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा ने सोमवार को छुट्टी के बाद घर लौटने के बाद अपने परिजनों को बताया कि वह अपने विद्यालय से घर लौटते हुये एक अन्य विद्यालय के गेट के पास पहुंची थी। तभी गेट के पास खड़ी एक वैन से उतर कर एक युवक उसके पास पहुंचा। युवक छात्रा की मां की ओर से बुलाये जाने की बात कहकर वाहन में बैठने के लिये कहने लगा।

जब छात्रा ने मां के घर पर नहीं होने की बात कही तो युवक पिता के बुलाने की बात कहने लगा। इस पर छात्रा ने उससे अपने पिता का नाम पूछ लिया। इस पर युवक उसके पिता का नाम नहीं बता पाया। लेकिन वह छात्रा का हाथ खींचकर जबरन उसे वाहन में बैठाने लगा। इस पर छात्रा हाथ छुड़ाकर वहां स्थित विद्यालय परिसर के गेट के भीतर चली गई। विद्यालय के सुरक्षा कर्मियों व अन्य कर्मचारियों के गेट से बाहर आने पर आरोपित युवक वाहन लेकर फरार हो गया।

बेटी के साथ ऐसी घटना होने की सूचना से परेशान बच्ची के माता-पिता ने तल्लीताल पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद से तल्लीताल के थाना प्रभारी रमेश बोहरा तत्काल ही बच्ची को लेकर घटना स्थल पर पहुंचे और बारीकी से छानबीन की। आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले। थाना प्रभारी बोहरा ने बताया कि पूरी जांच में कहीं से भी घटना की पुष्टि नहीं हुई। (Nainital-False Kidnapping Story of 13 year girl)

आखिर आज मंगलवार को छात्रा से विश्वास में लेकर बात की गयी तो उसने भी घटना न होने की बात स्वीकार कर ली है। इसके बाद उसके परिजन भी आश्वस्त हो गये हैं। अलबत्ता, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि 13 वर्षीय बच्ची ने ऐसी झूठी कहानी क्यों रची। (Nainital-False Kidnapping Story of 13 year girl)

उल्लेखनीय है कि बीते वर्ष ऐसी ही अफवाह पर क्षेत्र के विद्यालयों की ओर से छात्राओं को ऐसी घटना होने पर संबंधितों से उनके माता-पिता से बात कराने और अन्य पूछताछ करने की हिदायत दी थी। (Nainital-False Kidnapping Story of 13 year girl)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Nainital-False Kidnapping Story of 13 year girl)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page