प्रियंका गांधी की सुरक्षा में जा रही फॉर्च्यूनर ने बाइक सवार युवकों को ठोका, एक का पैर कट गया, दूसरा भी गंभीर..
नवीन समाचार, हरिद्वार, 13 अप्रैल 2024 (Car going to protect Priyanka Gandhi-hit Bikers)। कांग्रेस पार्टी की नेत्री प्रियंका गांधी शनिवार को पहली बार चुनावी जनसभा के लिये उत्तराखंड पहुंचीं, इस दौरान उन्होंने रामनगर व रुड़की में जनता को संबोधित किया और कांग्रेस द्वारा आईआईटी, आईआईएम आदि बनाने का दावा करते हुये भाजपा पर जमकर हमला किया। अलबत्ता उनका उत्तराखंड दौरा एक अन्य कारण से चर्चा में आ गया है।
उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद के रुड़की में प्रियंका गांधी की सुरक्षा के लिए भेजी जा रही गाड़ी से बाइक सवार दो युवकों की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्ती थी कि मौके पर ही एक युवक का पैर कट गया, जबकि दूसरे की हालत भी गंभीर है। दोनों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
रोशनाबाद आरटीओ कार्यालय के पास हुई दुर्घटना (Car going to protect Priyanka Gandhi-hit Bikers)
प्राप्त जानकारी के अनुसार टाइल पत्थर का काम करने वाले मोहित और शाहरुख निवासी ग्राम तेलीवाला शनिवार की सुबह गांव से शहर में काम करने के लिए आ रहे थे। रोशनाबाद पहुंचते ही आरटीओ कार्यालय के पास फॉर्च्यूनर गाड़ी UK07GA-2192 से उनकी बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में मोहित के दाहिने पैर का नीचे का हिस्सा कट गया और शाहरुख के सिर में गंभीर चोटे आई। (Car going to protect Priyanka Gandhi-hit Bikers)
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया। जहां से दोनों की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस के अनुसार फॉर्च्यूनर गाड़ी को प्रियंका गांधी की सुरक्षा के लिए रुड़की भेजा जा रहा था। (Car going to protect Priyanka Gandhi-hit Bikers)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Car going to protect Priyanka Gandhi-hit Bikers)