हंसी रोक सकें तो रोक लें.. निकाय चुनाव में शराब की बोतलें भी करेंगी मतदान, पार्षद को घूंघट ओढ़कर देना पड़ेगा वोट…‘ब्लैक मोंक’ पुत्र ‘ब्लेंडर्स प्राइड’ का नाम भी मतदान सूची में
नवीन समाचार, हरिद्वार, 10 मई 2024 (Liquor bottles will also Vote in Civic Elections)। उत्तराखंड में आसन्न निकाय चुनाव की मतदाता सूचियों में गजब की हैरान करने वाली अशुद्धियां पायी गयी हैं। यहां तक कि हरिद्वार नगर निगम की मतदाता सूची में शराब की बोतलों के नाम भी दर्ज पाये गये हैं।
यह मामला तब उजागर हुआ जब कनखल की निवर्तमान पार्षद एकता गुप्ता के पति मयंक गुप्ता ने अपने वार्ड की मतदाता सूची तहसीलदार के सामने रखी। जिसमें पिता के नाम की जगह शराब का नाम और मतदाता का नाम भी शराब के ब्रांड के नाम पर रखा गया था। इस मतदाता सूची में एक मतदाता को ‘ब्लैक मोंक’ जबकि पिता का नाम ‘ब्लेंडर्स प्राइड’ जोड़ा गया है।
आपत्ति जताने वाले मयंक गुप्ता का कहना है कि उन्होंने अपनी बात को निर्वाचन आयोग तक पहुंचा दिया है और उम्मीद है कि जल्द ही यह खामियां ठीक हो जाएंगी। यह बात भी उल्लेखनीय है कि जिस वक्त बैठक में यह मामला सामने आया तो वहां मौजूद कोई भी अपनी हंसी नहीं रोक पाया।
6 साल का बच्चा बन गया मतदाता (Liquor bottles will also Vote in Civic Elections)
हरिद्वार में इसी तरह का एक और मामला उजागर हुआ है। यहां पर जहां कई मतदाताओं के सूची में नाम नहीं है, लेकिन एक 6 साल के बच्चे का नाम जरूर मतदाता सूची में जोड़ दिया गया है। मतदाता सूची में ऋषिकुल कॉलोनी की सूची में एक 6 वर्षीय बच्चे कार्तिक पांडे पुत्र प्रदीप पांडे का नाम भी जोड़ा गया है। जबकि इसी कॉलोनी में कई लोगों के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं। इतना ही नहीं, मायापुर से निवर्तमान पार्षद किरण जैसल और उनके परिवार के सदस्यों के नाम ही मतदाता सूची में नहीं है। (Liquor bottles will also Vote in Civic Elections)
इन मामलों को लेकर हरिद्वार के जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज गर्ब्याल का कहना है कि इन्हीं सब त्रुटियों के लिए ही मतदाता सूचियों में संशोधन हो रहा है। (Liquor bottles will also Vote in Civic Elections)
देहरादून में पुरुष पार्षद बन गये श्रीमती (Liquor bottles will also Vote in Civic Elections)
हरिद्वार की तरह राजधानी देहरादून में निवर्तमान पार्षद सुखबीर सिंह बुटोला और अन्य कई लोगों के नाम मतदाता सूची में नहीं हैं। इतना ही नहीं देहरादून की सूची में वार्ड नंबर 5 धोरण खास वार्ड में निवर्तमान पार्षद चुन्नीलाल के नाम के आगे श्रीमती लगा दिया गया है। (Liquor bottles will also Vote in Civic Elections)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Liquor bottles will also Vote in Civic Elections)