शिक्षक पर नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म करने का आरोप, 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर जेल भेजा…
नवीन समाचार, देहरादून, 17 मई 2024 (Teacher accused of raping-minor Student Arrested)। उत्तराखंड के देहरादून जनपद के पुरोला क्षेत्रान्तर्गत एक अशासकीय विद्यालय के शिक्षक द्वारा नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया था। मामले में पीडित पक्ष की तहरीर के आधार पर पुलिस ने थाना पुरोला में आरोपित शिक्षक के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 376 व पॉक्सों अधिनियम की धरा 3/4 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
12 घंटे के अंदर आरोपित शिक्षक गिरफ्तार (Teacher accused of raping-minor Student Arrested)
आगे अपराध की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने पुलिस अधिकारियों को आरोपित कीे त्वरित गिरफ्तारी कर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। जबकि बडकोट के पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र भंडारी के पर्यवेक्षण तथा पुरोला के थानाध्यक्ष मोहन कठैत के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुये मात्र 12 घंटे के अंदर आरोपित शिक्षक 35 वर्षीय राकेश को पेट्रोल पम्प पुरोला से गिरफ्तार किया गया, और न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। (Teacher accused of raping-minor Student Arrested)
मामले में विवेचनात्मक कार्यवाही जारी है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मोहन कठेत, महिला उपनिरीक्षक मेघा आलाकोट, हेड कांस्टेबल प्रमोद नेगी, कांस्टेबल रणवीर सिंह शामिल रहे। (Teacher accused of raping-minor Student Arrested)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Teacher accused of raping-minor Student Arrested)