‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 2, 2024

नैनीताल: विद्यालय में पांच दिन से शिक्षक नहीं…

0
Problem Samasya Samadhan

नवीन समाचार, नैनीताल, 17 मई 2024 (Nainital No Teacher in the School for five days)। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के दूरस्थ विकासखंड ओखलकांडा के एक प्राथमिक विद्यालय में पिछले पांच दिनों से शिक्षक विहीन और भोजनमाता के भरोसे है। विद्यालय में बच्चे तो आ रहे हैं, लेकिन कोई शिक्षक नहीं आ रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सभा माटेला के प्राथमिक विद्यालय पटगली में पिछले पांच दिनों से कोई शिक्षक नहीं आ रहे हैं। लेकिन न केवल शिक्षा विभाग बल्कि हल्द्वानी में रहकर ओखलकांडा की राजनीति करने वाले जनप्रतिनिधियों को भी शायद इसकी जानकारी नहीं है।

(Nainital No Teacher in the School for five days)शुक्रवार को विद्यालय में किसी भी शिक्षक न पहुंचने की जानकारी पर उमेश राम, मोहन राम, तुलसी देवी, सरस्वती देवी, महेश राम आदि ग्रामीण विद्यालय पहुंचे। बताया गया है कि इस प्राथमिक विद्यालय में करीब नौ बच्चे पढ़ते हैं। क्षेत्रीय ग्रामीण देव सिंह के अनुसार पांच दिन पूर्व विद्यालय में तैनात एकमात्र शिक्षिका ने अवगत कराया था कि वह अवकाश पर हैं। उनका स्वास्थ्य सही नहीं है। शिक्षा विभाग की ओर से वैकल्पिक शिक्षक की व्यवस्था की गई है।

वैकल्पिक व्यवस्था वाले शिक्षक भी नहीं पहुंचे (Nainital No Teacher in the School for five days)

मगर चार दिनों से वैकल्पिक व्यवस्था वाले शिक्षक भी नहीं पहुंचे हैं। ऐसे में भोजनमाता के सहारे विद्यालय चल रहा है। शिक्षक के न पहुंचने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने सोशल मीडिया के माध्यम से जिला प्रशासन से तत्काल शिक्षक को भेजने की गुहार लगाई। ग्रामीणों का कहना है कि यह अपनी तरह का पहला मामला नहीं है। दूरस्थ विद्यालयों में यह आम बात है।

मेडिकल किसको दिया-पता नहीं (Nainital No Teacher in the School for five days)

इस मामले में ओखलकांडा की खंड शिक्षा अधिकारी सुलोहिता नेगी का कहना है कि संपर्क करने पर विद्यालय में नियुक्त शिक्षिका ने मेडिकल में होने की बात कही है। लेकिन इस बात की जानकारी नहीं है कि मेडिकल किसको दिया है। ऐसे में शिक्षिका का वेतन रोकने के निर्देश दे दिए गए हैं। विद्यालय में वैकल्पिक शिक्षक की व्यवस्था कर दी गई है। (Nainital No Teacher in the School for five days)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Nainital No Teacher in the School for five days)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page