नैनीताल जनपद में लगातार दूसरे दिन अवकाश घोषित
नवीन समाचार, नैनीताल, 4 जुलाई 2024 (Holiday declared 2nd consecutive day in Nainital, Holiday)। नैनीताल जनपद में शुक्रवार 5 जुलाई को भी लगातार दूसरे दिन अवकाश घोषित कर दिया गया है। इस संबंध में नैनीताल की जिलाधिकारी के हवाले से अपर जिलाधिकारी के हस्ताक्षरों से अवकाश का आदेश जारी किया गया है।
6 जुलाई तक भारी से अत्यन्त भारी वर्षा का रेड एलर्ट (Holiday declared 2nd consecutive day in Nainital, Holiday)
जारी आदेश के अनुसार भारत मौसम विभाग देहरादून के 4 जुलाई 2024 की अपराह्न 2 बजे जारी को जारी पूर्वानुमान के अनुसार जनपद नैनीताल में 5 व 6 जुलाई तक जनपद में कहीं-कहीं भारी से अत्यन्त भारी तथा कुछ जगह पर बहुत वर्षा होने के साथ वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र दौर (रेड एलर्ट) की सम्भावना व्यक्त की गई हैं।
साथ ही वर्तमान में जनपद के समस्त पर्वतीय एवं मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं मध्यम से भारी वर्षा हो रही है। इसके फलस्वरूप नदियों, नालों व गधेरों में तेज जल प्रवाह आने की सम्भावना है। इन स्थितियों को देखते हुए छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत शुक्रवार 5 जुलाई को जनपद के कक्षा 1 से 12 तक संचालित समस्त शासकीय व अर्द्धशासकीय शैक्षणिक संस्थाओं व निजी विद्यालयों एवं समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में 1 दिवसीय अवकाश घोषित किया जा रहा है। यह भी कहा है कि आदेश की अवहेलना की दशा में संबंधितों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।
विद्यालयों में रहा अवकाश, लेकिन नहीं गिरी बारिश की बूंद भी
नैनीताल। अक्सर देखा जा रहा है कि जब भी जिला प्रशासन भारी बारिश की चेतावनी पर विद्यालयों में अवकाश घोषित करता है, उस दिन बारिश नहीं होती है, और जिस दिन अवकाश घोषित नहीं किया जाता है, उस दिन बारिश होती है। इन दोनों ही स्थितियों में कभी जिला प्रशासन के लिये हास्यास्पद स्थिति और बच्चों की पढ़ाई का नुकसान होता है, और बच्चे परेशान भी होते हैं। इस समस्या के समाधान के लिये बीते वर्षों में पूरे जनपद की जगह परगना स्तर पर अथवा स्थान विशेष पर सुबह होने वाली बारिश को देखकर अवकाश घोषित करने की बात उठी थी, लेकिन प्रशासन की ओर से इस पर अमल नहीं किया जा रहा हैं
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Holiday declare in Nainital District on Thursday, Chhutti, Nainital Weather, Nainital Mausam, Mausam, Weather, Nainital District)(Holiday declared 2nd consecutive day in Nainital, Holiday, Chhutti, Avkash, Barish, Mausam, Nainital Weather, Nainital Weather, Nainital, Nainital district)