नैनीताल: तलाकशुदा महिला के कमरे में घुसा पूर्व पति, कोतवाली पहुंची पत्नी
नवीन समाचार, नैनीताल, 11 जुलाई 2024 (Ex-husband entered in the room of divorced Wife)। नगर के मल्लीताल निवासी एक तलाकशुदा महिला ने अपने पति पर जबरन कमरे में घुस गया और गालीगलौज और अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत की है। अलबत्ता बाद में कार्रवाई की बात पर महिला ने अपने आरोपित पति पर उदारता बरती।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मल्लीताल कोतवाली पुलिस को सौंपे शिकायती पत्र में महिला ने कहा है कि उसका दो वर्ष पूर्व तलाक हो चुका है। वह बच्चों के साथ मल्लीताल क्षेत्र में किराये के कमरे में रह रही है। आरोप लगाया कि बीते मंगलवार की रात को उसका पति जबरन उसके कमरे में घुस आया और गाली गलौज और अभद्रता करने लगा। शोर सुनकर मकान मालिक और पड़ोसी मौके पर पहुंच गए।
महिला को पूर्व में भुगतनी पड़ी पति की ऐसी ही हरकत की कीमत (Ex-husband entered in the room of divorced Wife)
कहा है कि पूर्व में भी पति की ऐसी हरकतों से परेशान होकर मकान मालिक ने उससे कमरा खाली करवा लिया था। शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने पति को कोतवाली बुलाकर कड़ी फटकार लगाई। एसएसआई पीएस मेहरा ने बताया कि पत्नी के कार्रवाई नहीं चाहने पर पति को कड़ी हिदायत देकर छोड़ दिया गया है।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Ex-husband entered in the room of divorced Wife, Nainital, Woman, Ex-husband, Husband-Wife, Divorced Woman, Wife reached Police Station, Pati-Patni)