हल्द्वानी के प्रतिष्ठित चिकित्सक पर अपनी पत्नी से न बनने की बात कह लैब संचालक महिला से करीबी बढ़ाने और दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप, अभियोग दर्ज
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 14 जुलाई 2024 (Haldwani-Reputed Doctor accused for trying Rape)। हल्द्वानी के प्रतिष्ठित चिकित्सक के द्वारा एक पैथोलॉजी लैब की संचालक महिला के साथ छेड़छाड़, दुष्कर्म के प्रयास व धमकी की घटना सामने आयी है। इस मामले में पुलिस ने अभियोग दर्ज कर लिया है। साथ ही राज्य महिला आयोग ने भी घटना का संज्ञान लेते हुए जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्द्वानी शहर के प्रतिष्ठित न्यूरोसर्जन और विवेकानंद हॉस्पिटल के मालिक डॉ. महेश शर्मा पर शराब पीकर एक महिला के घर में घुसने और दुष्कर्म की कोशिश करने का आरोप है। पीड़िता का कहना है कि वह एक पैथोलॉजी लैब का संचालन करती है। इस कारण वह विवेकानंद हॉस्पिटल आती-जाती रहती है।
ऐसे डाले महिला पर डोरे
इसी दौरान विवेकानंद हॉस्पिटल का मालिक डा. महेश शर्मा उसे अपने शहर का बताकर बात करने लगा। वह पीड़िता को अपने चैम्बर में बुला लेता था और काम के बारे में जानकारी लेता था। अक्सर अपनी पारिवारिक बात बताता था। कहता था कि उसकी अपनी पत्नी से नहीं बनती है। वह उसे तलाक देने वाला है।
घर में घुस आया
इधर बीती 4 जुलाई को डॉ. शर्मा शराब के नशे में रात लगभग 10 बजे महिला के घर में घुस आया। महिला ने उसे वापस जाने के लिये कहा, लेकिन वह नहीं गया तो महिला उसकी वीडियो रिकार्डिंग करने लगी। इस पर उसने प्रार्थिनी का फोन छीनने का प्रयास किया।
चैम्बर में की जबरदस्ती
आरोपों के अनुसार इससे पहले 22 जून को पीड़िता अपने काम के शेष बची धनराशि मांगने विवेकानंद हॉस्पिटल गयी तो डॉ. शर्मा ने उसे अपने चैम्बर में बुलाया और चैम्बर में पहुंचते ही उसका हाथ पकड कर अपनी और खींच लिया और जबरदस्ती करने लगा। पीड़िता के कपड़े फाड़ने की कोशिश की। विरोध करने पर आग बबूला हो गया और बोला ‘पैसे नहीं दूंगा, तुझे जो करना है कर ले, ज्यादा ड्रामे करेगी तो तुझे बदनाम कर तेरा व्यापार बंद करा कर तुझे जान से मार दूगां।’
पीड़िता का कहना है कि वह डॉक्टर शर्मा की धमकी से बहुत डर गई थी और इसी वजह से प्राथमिकी लिखाने की हिम्मत नही जुटा पा रही थी। इस मामले में नगर क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
राज्य महिला आयोग ने एसएसपी को दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश (Haldwani-Reputed Doctor accused for trying Rape)
दूसरी ओर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि आरोपित चिकित्सक ने उसे खुद को पीड़िता के ही पिथौरागढ़ क्षेत्र का रहने वाला बताया और पीड़िता की पैथोलॉजी लैब के संचालन में मदद करने का आश्वासन दिया। चिकित्सक अक्सर अपनी पत्नी से न बनने व घरेलू कलह का हवाला देकर पत्नी से तलाक लेने की बात कहता था। जिन चिकित्सकों को हम भगवान का स्वरुप मानते है। उनकी इस प्रकार की गलत हरकतें अत्यंत निंदनीय है।
उन्होंने इस मामले में नैनीताल के एसएसपी मीणा से फोन पर वार्ता करते हुए घटना में शीघ्र अति शीघ्र उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। कहा है कि पीड़िता के साथ यदि कही भी किसी भी प्रकार से गलत किया गया है, तो गलत करने वाले आरोपित के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करते हुए पीड़िता को न्याय दिलाया जाए। (Haldwani-Reputed Doctor accused for trying Rape)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Haldwani-Reputed Doctor accused for trying Rape, Chhedchhad, Doctor, Haldwani, Woman, Mahila, Reputed Doctor of Haldwani, Doctor accused of trying to rape, Woman Lab Operator)