नवीन समाचार, हल्द्वानी, 16 फरवरी 2024 (Abdul Malik ke Ghar Kurki ki Karrwai Shuru)। हल्द्वानी में गत 18 फरवरी को हुई हिंसा की घटना पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। घटना के 8वें दिन पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपित अब्दुल मलिक के घर की कुर्की की कार्रवाई कर दी है।
Abdul Malik ke Ghar Kurki ki Karrwai Shuru
शुक्रवार देर रात्रि बनभूलपुरा दंगे में शामिल अब्दुल मलिक और उसके बेटे की संपत्ति की कुर्की के लिये पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर है। अब्दुल मलिक और उसके बेटे अब्दुल मोईद के बनभूलपुरा स्थित घर की कुर्की की जा रही है। घर की चौखट तक उखाड़ी जा रही हैं। (Abdul Malik ke Ghar Kurki ki Karrwai Shuru) देखें वीडियोः
मौके पर एसपी सिटी हल्द्वानी हरबंस सिंह, सीओ लालकुआं संगीता, तहसीलदार हल्द्वानी सचिन, प्रभारी निरीक्षक लालकुआं डीआर वर्मा, थानाध्यक्ष कालाढूंगी नंदन सिंह रावत सहित पुलिस तथा प्रशासन की टीमें मौजूद है। (Abdul Malik ke Ghar Kurki ki Karrwai Shuru)
उल्लेखनीय है इससे पहले शुक्रवार को पुलिस ने अब्दुल मलिक व उसके बेटे के विदेश भागने की आशंका के दृष्टिगत लुक आउट नोटिस जारी करवा दिये थे, और आज इन दोनों सहित 9 लोगों के पोस्टर भी शहर में चस्पा कर दिये हैं। (Abdul Malik ke Ghar Kurki ki Karrwai Shuru)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (5 Arrested today in Haldwani Violence)