537 गैर जिम्मेदार चालकों के विरुद्ध कार्यवाही, 2 वाहन सीज, नशे में टक्कर मारने वाला चालक गिरफ्तार
नवीन समाचार, नैनीताल, 3 मई 2024 (Action against irresponsible Drivers-Challan)। आगामी ग्रीष्मकाकलीन पर्यटन सीजन के दृष्टिगत और सुगम यातायात हेतु नैनीताल पुलिस ने जनपद के एसएसपी पीएन मीणा के निर्देश पर गुरुवार को अभियान चलाया और 537 गैर जिम्मेदार चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की। साथ ही 2 वाहन सीज किये और 47 वाहन चालकों के चालक लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति की।
इसके अलावा डायल 112 की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये नशे में धुत होकर दूसरे वाहन को टक्कर मारने वाले एक टैम्पो ट्रैवलर के चालक को गिरफ्तार किया और उसके वाहन को सीज कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामगढ़ के चौकी प्रभारी दिलीप कुमार को डायल 112 प्राप्त से नथुवाखान में वाहन दुर्घटना होने की सूचना मिली थी।
नशे में धुत होकर पार्किंग में खड़ी कार को टक्कर मारकर कर दिया था क्षतिग्रस्त (Action against irresponsible Drivers-Challan)
इस पर वह तत्काल मौके पर पहुंचे। वहां पता चला कि टेंपो ट्रैवलर संख्या यूके04पीए-0820 के चालक 32 वर्षीय पंकज रैक्वाल पुत्र देवेंद्र सिंह निवासी दाड़िमा थाना मुक्तेश्वर जिला नैनीताल ने शराब के नशे में धुत होकर वाहन को लापरवाही से चलाकर पार्किंग में खड़ी कार संख्या यूके04एक्स-3494 को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया था। इस पर चालक को मोटर यान अधिनियम की धारा 184/185/202 के तहत गिरफ्तार किया और उसके लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट आरटीओ हल्द्वानी को प्रेषित की गयी।
इसके अतिरिक्त जनपद में कुल 535 वाहन चालकों के विरूद्व मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए 471 वाहन चालकों से जुर्माना जमा करवाया गया, 2 वाहन सीज किये गये तथा 47 चालक लाइसेंसों निरस्तीकरण की कार्यवाही कर 2,44,100 रुपये जुर्माना जमा करवाया गया। इनमें शराब पीकर वाहन चलाने वाले 1, ओवर लोडिंग वाले 2, ओवर स्पीड चलते 38, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करने पर 1 तथा अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले लापरवाह चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। (Action against irresponsible Drivers-Challan)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Action against irresponsible Drivers-Challan)