पहले प्रेम विवाह किया, फिर कर दी नदी में धक्का देकर हत्या, मिली बड़ी सजा…
नवीन समाचार, हरिद्वार, 28 अप्रैल 2024 (After Love Marriage Husband did murder of Wife)। धर्मनगरी हरिद्वार में कई लोग अधर्म करने से नहीं चूकते। एक व्यक्ति अपनी पत्नी को गंगा स्नान के लिये हरकी पैड़ी पर लाया और बेटे की मौजूदगी में पत्नी को धोखे से गंगा नदी में धक्का देकर उसकी हत्या कर दी। अब आरोपित पति को तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश अनिरुद्ध भट्ट की अदालत ने आजीवन कारावास और 20 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। खास बात यह भी कि जिस पत्नी की पति ने इस तरह हत्या की, उससे चार वर्ष पूर्व प्रेम विवाह किया था।
शासकीय अधिवक्ता कुशल पाल सिंह चौहान ने बताया कि 12 मई 2016 को पीलीभीत निवासी जोगराज सिंह ने कोतवाली हरिद्वार में तहरीर देकर बताया था कि वर्ष 2012 में प्रदीप शर्मा निवासी पीलीभीत ने धोखाधड़ी से बहला फुसलाकर उनकी बेटी एशप्रीत कौर से प्रेम विवाह कर लिया था। लेकिन कुछ समय बाद ही एशप्रीत कौर को उसका पति व अन्य ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे थे।
इसकी शिकायत पर वर्ष 2015 में दहेज उत्पीड़न का मुकदमा पीलीभीत में चला था। जहां पर प्रदीप शर्मा भविष्य में ऐसा न करने की शर्त पर समझौता कर पत्नी एशप्रीत कौर को लेकर हरिद्वार आ गया था। तब से हरिद्वार में दोनों नई बस्ती खड़खड़ी में किराये पर कमरा लेकर रह रहे थे। (After Love Marriage Husband did murder of Wife)
सास से की 15 लाख रुपये की मांग, पत्नी को गंगा घाट पर घुमाने के बहाने हरकी पैड़ी पर ले गया (After Love Marriage Husband did murder of Wife)
लेकिन 11 मई 2016 की शाम दामाद प्रदीप शर्मा ने अपनी सास मनजीत कौर को फोन कर 15 लाख रुपये की मांग की और न देने पर एशप्रीत कौर को जान से मारने की धमकी दी। विवेचना के दौरान पुलिस ने पाया कि 11 मई की रात ही आरोपित प्रदीप शर्मा अपनी पत्नी एशप्रीत कौर व बच्चे प्रभु को गंगा घाट पर घुमाने के बहाने हरकी पैड़ी पर ले गया और धनुष पुल पर फोटो खींचने की बात कहकर एशप्रीत कौर को धोखे से गंगा में धक्का दे दिया था। (After Love Marriage Husband did murder of Wife)
काफी खोजबीन के बाद भी एशप्रीत कौर का शव बरामद नहीं हुआ था। इसके अगले दिन ही एशप्रीत के परिजन हरिद्वार पहुंचे और बेटी के साथ अनहोनी की आशंका पर दामाद प्रदीप शर्मा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करायी। पुलिस ने विवेचना के बाद आरोपित प्रदीप शर्मा व उसके भाई रोहित शर्मा के खिलाफ दहेज के लिए हत्या करने के संबंध में आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया था। न्यायालय ने प्रदीप शर्मा को दोषी पाया है। जबकि एशप्रीत कौर के देवर रोहित शर्मा को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया हैं। (After Love Marriage Husband did murder of Wife)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (After Love Marriage Husband did murder of Wife)