‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 22, 2024

साइबर ठगों से ऐसे बचें जैसे होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष बचे, वरना आज घुस गये होते 18 हजार रुपये..

0
Haldwani alleged Police Officer extorts lakhs Rs, Phone Cyber fraud online mobile dhamki

नवीन समाचार, नैनीताल, 8 मार्च 2024 (Avoid Cyber Frauds Like Hotel Businessman)। थोड़ी सी भी सतर्कता या होशियारी बरती जाये तो साइबर ठगी के अपराधों को रोका जा सकता है। खासकर कभी भी ऑनलाइन रुपये मांगे जाएं तो तत्काल न दें। थोड़ी देर रुकें, सोचें, पुष्टि करें और इसके बाद ही जरूरी लगे तो रुपये दें।

Dhokhadhadi, Avoid Cyber Frauds Like Hotel Businessman,निकटवर्ती भवाली निवासी होटल व्यवसायी एवं भवाली होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष को साइबर ठगों ने 18 हजार रुपये का चूना लगाने का प्रयास किया वह जैसे इस ठगी से बचे, यह हर व्यक्ति के लिये सबक लेने वाला हो सकता है।

फर्जी संदेश के जरिए ठगी का प्रयास (Avoid Cyber Frauds Like Hotel Businessman)

दरअसल हुआ यह कि भवाली होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र कपिल को शुक्रवार दोपहर किसी व्यक्ति ने 2 हजार रुपये में कमरा तय किया। इस धनराशि के भुगतान की पुष्टि करने के नाम पर पहले एक रुपया कपिल के खाते में यूपीआई के जरिये भेजा। फिर दूसरी बार में एक रुपये की पुष्टि जैसा ही संदेश 20 हजार रुपये का भेजा। इस मैसेज के तत्काल बाद कपिल को फोन किया कि गलती से 2 की जगह 20 हजार रुपये आ गये हैं। लिहाजा कपिल 18 हजार रुपये लौटा दे।

गौरतलब है कि वास्तव में कपिल को 20 हजार रुपये भेजे ही नहीं गये थे, लेकिन पहले विश्वास बनाने के लिये भेजे गये 1 रुपए की तरह का ही नकली मैसेज बनाकर भेजा गया था। ठग की मंशा कपिल से 2 की जगह 20 हजार भेजने की बात कह 18 हजार रुपए वापस पाने की थी। (Avoid Cyber Frauds Like Hotel Businessman)

इन स्थितियों में कपिल ने संबंधित को रुपये भेजने की जगह कहा कि वह होटल आ ही रहा है तो तभी उसे रुपये लौटा दिये जाएंगे। इसके बाद जो हुआ, उसमें ठग की कलई खुल गयी कि उसने रुपये भेजे ही नहीं थे। इस तरह कपिल साइबर ठगी का शिकार होने से बच गये। (Avoid Cyber Frauds Like Hotel Businessman)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..।

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page