मासूम बच्चे के सामने उसके पिता से मारपीट, बच्चा रोता रहा, आरोपित पिता को पीटते रहे…
नवीन समाचार, हरिद्वार, 20 अप्रैल 2023। (father beaten In front of the child) सिडकुल की दीप गंगा रीजनल कॉम्प्लेक्स वेलफेयर सोसायटी प्लॉट-1 के वर्दीधारी सुरक्षा कर्मियों व बिना वर्दी के लोगों के द्वारा एक मासूम के सामने उसके पिता की गुंडों की तरह मारपीट करने की घटना सामने आया हैं। इस घटना के दौरान सुरक्षा कर्मियों की वर्दी पहने एक महिला बच्चे को पकड़े रही, जबकि करीब एक दर्जन लोगों में से आधा दर्जन लोग बच्चे के पिता पर मुक्के बरसाते रहे। यह भी पढ़ें : रामनगर की युवती से सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती, फिर यूपी में किया दुष्कर्म..
इतने लोगों से पिता को पिटता देख मासूम बच्चा रोता रहा, जबकि आरोपित उसके पिता को हाथापाई कर वहां से धकेलते रहे। इस मामले का वीडियो भी सामने आया है। इसे देखने के बाद जनपद के एसएसपी अजय सिंह ने मामले में तुरंत मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। इसके आद पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश में जुट गई है। यह भी पढ़ें : वित्तीय सहायता प्राप्त कर रहे लोगों के बीच भगदड़ में 79 लोगों की मौत… 110 गम्भीर..
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सिडकुल की दीप गंगा अपार्टमेंट में रहने वाले नृपेंद्र कुमार अपने बेटे को स्कूटी से स्कूल लेकर जा रहे थे। तभी गेट पर खड़े सुरक्षा कर्मियों से उनकी नोंकझोंक हो गई। इस पर गार्डों ने उन्हें स्कूटी से उतार दिया और उनसे उनके बेटे के सामाने ही मारपीट शुरू कर दी। पिता के साथ मारपीट होती देख बच्चा रोने बिलखने लगा। यह भी पढ़ें : दुःखद: 15 दिन के नवजात के बाद उसके 23 वर्षीय पिता की मौत
इस दौरान एक महिला सुरक्षा कर्मी बालक को संभाले नजर आई, जबकि वर्दी व बिना वर्दी के लोग बच्चे के पिता को पीटते नजर आ रहे हैं। सिडकुल के थाना प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि तहरीर मिलते ही पुलिस ने सुरक्षा कर्मी कुलदीप व अशोक सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी गई है। यह भी पढ़ें : नाम के पहले अक्षर से जानें किसी का भी भविष्य…
बताया जा रहा है कि दीप गंगा सोसायटी के एक फ्लैट में प्ले स्कूल संचालित किया जा रहा है। सोसायटी के नए पदाधिकारियों ने इस पर आपत्ति की। प्ले स्कूल बंद कराने के लिए बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए आने वाले अभिभावकों के साथ अभद्रता, मारपीट की जा रही हैं। आरोपित सिक्योरिटी गार्ड मुजफ्फरनगर के निवासी बताए जा रहे हैं। हमलावरों के साथ ही उनको मारपीट के लिए निर्देशित करने वालों पर भी कार्रवाई होनी तय है। इंटरनेट मीडिया पर वीडियो देख रहे आम लोग भी पुलिस से यह मांग उठा रहे हैं। यह भी पढ़ें : नेता जी पर रात के अंधेरे में युवती के अपहरण का आरोप, मुकदमा दर्ज
(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य नवीन समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।