Accident

दुःखद: ऋषिकेश में 15 दिन के नवजात के बाद उसके 23 वर्षीय पिता की मौत

समाचार को यहाँ क्लिक करके सुन भी सकते हैं

नवीन समाचार, देहरादून, 19 अप्रैल 2023। (Tragic: 23-year-old father dies after 15-day-old newborn in Rishikesh) उत्तराखंड के ऋषिकेश से एक दुःखद समाचार है। यहां एक 15 दिन के नवजात बच्चे के मौत के बाद बच्चे के पिता की भी मौत हो गई। बताया गया है कि नवजात की मौत खराब स्वास्थ्य के कारणों से हुई थी, जबकि उसका पिता उसकी मृत्यु का दुःख बर्दास्त नहीं कर पाया, और उसने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। अलबत्ता, पुलिस घटना के कारणों व सत्यता की सभी कोणों से जांच कर रही है। यह भी पढ़ें : तीन बच्चों का पिता खुद से 14 वर्ष छोटी युवती संग झील में कूदा, मौत, युवती बताती रही अपना पति, लेकिन….

आईडीपीएल पुलिस चौकी से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के कृष्णानगर क्षेत्र में रहने वाले 23 वर्षीय अमित कुमार पुत्र लाल बाबू की पत्नी ने 15 दिन पहले एक बच्चे को जन्म दिया। स्वास्थ्य खराब होने के कारण नवजात बच्चे की मौत हो गई। यह भी पढ़ें : महिला करने लगी वीडियो कॉल पर अश्लील हरकतें, व्यक्ति को गंवाने पड़े साढ़े छह लाख रुपये

बताया जा रहा है कि इसके बाद अमित मानसिक तनाव में आ गया। उसने अपनी पत्नी को उसके मायके भेज दिया। और जब परिवार को लोग किसी काम से घर से बाहर गए थे, तो वह घर में ही फंदे पर लटक गया। यह भी पढ़ें : शराब पर करम-स्कूलों पर रहम, होम स्टे योजना व हाईवे किनारे के निर्माणों पर नए नियम, धामी कैबिनेट में 21 प्रस्तावों पर मुहर

परिजन जब घर वापस लौटे तो अमित का शव पंखे से फंदे में झूलता हुआ मिला। इससे परिजन स्तब्ध रह गए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है। मृतक की एक छोटी पुत्री भी है। यह भी पढ़ें : चमत्कारी बाबा नीब करौरी द्वारा बताये वह चमत्कारी उपाय जानें, जिससे बन सकते हैं घर बैठे धनवान…

(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य नवीन समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार
‘नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।
https://navinsamachar.com

Leave a Reply