जिला बार एसोसिएशन में बार काउंसिल के सचिव ने रखी अधिवक्ता कल्याण कोष के बढ़े टिकट पर अपनी बात
नवीन समाचार, चमोली, 19 मार्च 2024 (Bar Council on Increase in Advocate Welfare Fund)। जिला बार एसोसिएशन नैनीताल के अधिवक्ता कल्याण कोष के टिकट 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये किये जाने पर गत दिवस किये गये विरोध के बाद मंगलवार को बार के प्रताप भैया सभागार में मंगलवार को उत्तराखंड बार काउंसिल के सचिव मेहरमान सिंह कोरंगा ने इस संबंध में बार काउंसिल का पक्ष रखा। माना जा रहा है कि इसके बाद जिला बार एसोसिएशन का इस विषय पर विरोध धीमा पड़ गया है।
उन्होंने कहा कि कल्याणकारी टिकट में वृद्धि अधिवक्ता हित में की गयी है, इसलिये इसका विरोध नहीं बल्कि स्वागत होना चाहिए। बताया कि काउंसिल की ओर से उसके प्रयास लम्बे समय से किये जा रहे थे जो अब सफल हुए हैं। कहा कि बार कोरोना काल से लेकर हर विषम परिस्थितियों में अधिवक्ताओं के साथ खड़ी है। जिला बार एसोसिएशन नैनीताल के अध्यक्ष मनीष मोहन जोशी व सचिव भानु प्रताप सिंह मौनी ने बार काउंसिल सचिव का जिला बार में आने व अधिवक्ताओं के समक्ष अपनी बात रखने के लिए आभार व्यक्त किया। (Bar Council on Increase in Advocate Welfare Fund)
यह अधिवक्ता रहे मौजूद (Bar Council on Increase in Advocate Welfare Fund)
इस अवसर पर बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रदीप परगाईं, उप सचिव दीपक सिंह दानू, कार्यकारिणी सदस्य सरिता बिष्ट, मुन्नी आर्या, किरण आर्या, मो. खुर्शीद हुसैन, पूर्व उपाध्यक्ष संजय सुयाल, ओंकार गोस्वामी, संजय त्रिपाठी, अनिल वाल्मीकि, निर्मल कुमार, मोहन गोस्वामी, फैसल सलमानी, सुधीर कनवाल, अनिल बिष्ट, तरुण चंद्रा, हितेश पाठक, हरेंद्र सिंह, रतुल, मो. तस्लीम, मो. अनीस, पंकज जोशी, जयंत नैनवाल, प्रदीप बोरा, नवीन कुमार, गिरीश जोशी, अर्चित गुप्ता,
सोहन तिवारी, ज्योति प्रकाश बोरा, दीपक रुवाली, नागेंद्र बर्गली, राजन भैसौंड़ा, बी सी जोशी, प्रीति साह, राजेश चंदोला, गिरीश मुनगली, गजेंद्र बर्गली, राजीव साह, गजेंद्र मेहरा, राजेंद्र असवाल, प्रमोद तिवाड़ी, मनीष कांडपाल, रचित तिवारी, राजेंद्र पाठक, दीपक साह, मान सिंह बिष्ट, कमला अधिकारी, यूनुस खान, गिरीश चंद्र खोलिया, मंजू कोटलिया, संजय त्रिपाठी, नीरज डालाकोटी, रितेश सागर, भरत भट्ट व प्रेमा आर्या सहित दर्जनों अधिवक्ता उपस्थित रहे। (Bar Council on Increase in Advocate Welfare Fund)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Bar Council on Increase in Advocate Welfare Fund)