उत्तराखंड में भी पश्चिम बंगाल की तरह की हैवानियत, बड़ा सवाल-क्या मात्र इतने के लिए कोई ऐसी दरिंदगी कर सकता है ?
नवीन समाचार, रुद्रपुर, 14 अगस्त 2024 (Barbarism like West Bengal In Uttarakhand too)। पश्चिम बंगाल में जिस तरह महिला इंटर्न चिकित्सक से हैवानियत की गयी है और यह मामला पूरे देश में चर्चा और आम जन के गुस्से का विषय बना हुआ है, कुछ वैसी ही घटना उत्तराखंड में भी एक नर्स के साथ हुई है। अलबत्ता पुलिस ने इस मामले के हत्यारोपित को दबोचने के साथ दावा किया है कि नर्स की बलात्कार के बाद हत्या मात्र कुछ हजार रुपये की लूट के इरादे से की गयी।
नर्स हत्याकांड का अनावरण करते हुए पुलिस ने दरिंदे हत्यारोपित को गिरफ्तार कर लिया है और मृतक नर्स का लूटा हुआ मोबाइल भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने सीडीआर और सर्विलांस की मदद से हत्यारोपित को राजस्थान से गिरफ्तार किया। आरोपित को न्यायालय में पेश कर दिया गया है।
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को एसएसपी मंजूनाथ टीसी, एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोडके, एसपी सिटी मनोज कत्याल, और सीओ सदर निहारिका तोमर ने नर्स हत्याकांड का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि वसुंधरा कॉलोनी निवासी एक युवती ने 31 जुलाई को अपनी बड़ी बहन, जो सिविल लाइंस स्थित एक चिकित्सालय में नर्स के रूप में कार्यरत थी, के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। युवती ने बताया कि उसकी बहन 30 जुलाई की रात से लापता है।
पुलिस ने तुरंत विवेचना शुरू की और सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की। फुटेज में नर्स को कॉलोनी के मुख्य गेट तक पहुंचते हुए देखा गया, जो उत्तर प्रदेश में पड़ता है। इसके बाद नर्स के दोनों मोबाइल भी गायब हो गए। पुलिस ने जब सीडीआर रिपोर्ट निकाली, तो मोबाइल की लोकेशन बरेली और बाद में राजस्थान में मिली।
इस आधार पर पुलिस टीम ने सर्विलांस के माध्यम से राजस्थान के जोधपुर पश्चिम इलाके में दबिश देकर ग्राम तुरसा पट्टी साही बरेली निवासी धर्मेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह बिलासपुर, उत्तर प्रदेश में दिहाड़ी मजदूरी करता था और कर्जा व नशे की पूर्ति के लिए उसने लूट की योजना बनाई थी।
30 जुलाई की रात नर्स सुनसान मार्ग से अपने घर जा रही थी, तभी धर्मेंद्र ने उसे निशाना बनाया। उसने नर्स के सिर पर घातक प्रहार किया और उसे खींचकर पास के खाली प्लॉट में ले जाकर बलात्कार किया। इसके बाद उसने नर्स की हत्या कर दी और उसके सोने के गहने, तीन हजार रुपये नगद और दोनों मोबाइल लूट लिए।
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर एक मोबाइल और घटना के समय पहने कपड़े बरामद किए हैं। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि धर्मेंद्र कुमार शादीशुदा है और नशे का आदी है। नशे और कर्ज के कारण वह इस घृणित अपराध में लिप्त हुआ।
पुलिस रिमांड पर लेगी हत्यारोपित को
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि हत्याकांड की तफ्तीश अभी जारी है। इस मामले से जुड़े कई सवालों का जवाब अभी बाकी है, इसलिए पुलिस जल्द ही हत्यारोपित को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेगी ताकि घटना से जुड़े और सबूत जुटाए जा सकें।
मिटाए सबूत
धर्मेंद्र कुमार ने घटना के बाद अपने सबूत मिटाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने एक मोबाइल और घटना के समय पहने कपड़े बरामद कर लिए हैं। दूसरे मोबाइल, लूटा गया पर्स, और सोने के गहने अभी तक बरामद नहीं हो पाए हैं।
बेहताशा कोशिश करती रही मृतक नर्स
पूछताछ के दौरान धर्मेंद्र ने कबूला कि नर्स ने उसे रोकने की भरसक कोशिश की, लेकिन सिर पर ईंट से प्रहार के बाद वह अर्द्ध मूर्छित हो गई थी। इसके बाद आरोपी ने उसके साथ दरिंदगी की और हत्या कर दी।
काश होती रोशनी, लगे होते सीसीटीवी कैमरे (Barbarism like West Bengal In Uttarakhand too)
पुलिस का मानना है कि अगर घटनास्थल पर रोशनी होती या सीसीटीवी कैमरे लगे होते, तो शायद इस जघन्य अपराध को रोका जा सकता था। घटनास्थल पर रोशनी की कमी और सीसीटीवी की अनुपस्थिति के कारण आरोपित ने निडर होकर इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपी को जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा। (Barbarism like West Bengal In Uttarakhand too)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Barbarism like West Bengal In Uttarakhand too, Uttarakhand, West Bengal, Rudrapur, Barbarism like West Bengal in Uttarakhand, Rape, Rape and Murder with Nurse in Uttarakhand,)