‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 22, 2024

उधर कांग्रेस के प्रत्याशी भी घोषित नहीं, इधर भाजपा ने नामांकन की तिथियां भी कर दीं घोषित

0
BJP Chunav, Nainitals Ghoda Library, Tibetan New Year

नवीन समाचार, चमोली, 19 मार्च 2024 (BJP Candidates Nomination Dates Declared)। भाजपा ने अपने लोकसभा प्रत्याशियों की घोषणा के साथ उनके नामांकन की तिथियों की भी घोषणा कर दी है। वहीं कांग्रेस पार्टी अब तक अपने 5 में से 2 प्रत्याशियों की ही घोषणा नहीं कर पायी है। पहले सोमवार फिर मंगलवार को प्रत्याशियों की घोषणा होने की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन उम्मीद बेमानी साबित हुई है। अब माना जा रहा है कि कांग्रेस कल बुधवार 20 मार्च को अपने शेष 2 प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती है।

इन दिनों में करेंगे भाजपा उम्मीदवार नामांकन (BJP Candidates Nomination Dates Declared)

(BJP Candidates Nomination Dates Declared) उत्तराखंड में लोकसभा के रण के लिए तैयार बीजेपी के योद्धा, ये रही वॉरियर्स  की लिस्टप्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा के हरिद्वार के प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत और अल्मोड़ा के प्रत्याशी अजय टम्टा 22 मार्च को, जबकि गढ़वाल सीट के प्रत्याशी अनिल बलूनी व टिहरी सीट की प्रत्याशी माला राज लक्ष्मी शाह 26 मार्च को और नैनीताल सीट के प्रत्याशी अजय भट्ट नामांकन की अंतिम तिथि 27 मार्च को अपना नामांकन कराएंगे।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने मंगलवार को राज्य के पांचों लोकसभा प्रत्याशियों के नामांकन की तिथियों का ऐलान किया। उन्होंने बताया कि त्रिवेंद्र रावत 22 मार्च को अपना नामांकन ऑन लाइन दाखिल करेंगे, जबकि 23 मार्च को वह स्वयं हरिद्वार पहुंचकर उनका नामांकन पत्र ऑफलाइन जमा कराएंगे। त्रिवेंद्र के अलावा अन्य सभी प्रत्याशी अपने नामांकन ऑफ लाइन ही जमा करेंगे। (BJP Candidates Nomination Dates Declared)

यह भी बताया कि मुख्यमंत्री सभी नामांकनों में शामिल रहेंगे। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के साथ ही पार्टी के अन्य शीर्ष नेता भी नामांकन कार्यक्रमों में शामिल होंगे। बताया जा रहा है भाजपा नामांकन के दौरान संबंधित शहरों में बड़े शक्ति प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित करने की योजना भी बना रही है। (BJP Candidates Nomination Dates Declared)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (BJP Candidates Nomination Dates Declared)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page