भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका चुनाव के लिये बंद लिफाफों में किये आवेदन, जानें किन्होंने किये आवेदन
नवीन समाचार, नैनीताल, 4 मई 2024 (BJP workers applied for Municipal elections)। भारतीय जनता पार्टी आसन्न नगर पालिका चुनाव की न केवल तैयारियां शुरू कर दी हैं, बल्कि चुनाव के लिये नैनीताल नगर पालिका के अध्यक्ष एवं विभिन्न वार्डों के लिये सभासदों के पदों के लिये बंद लिफाफों में नाम भी ले लिये हैं।
भाजपा के नैनीताल मंडल की जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट एवं क्षेत्रीय विधायक सरिता आर्या के दिशा-निर्देशन और मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट की अध्यक्षता एवं मंडल महामंत्री मोहित साह के संचालन में आयोजित बैठक में आगामी नगर पालिका नैनीताल के चुनाव में अध्यक्ष और सभासद पदों पर आवेदन मांगे गये और कई लोगों ने दावेदारी पत्र बंद लिफाफों के माध्यम से जिला अध्यक्ष को सौंपे।
बताया गया कि इन सभी नामों को जिला नेतृत्व द्वारा प्रदेश चुनाव संचालन समिति को दिया जायेगा। विधायक सरिता आर्य ने बताया कि आगे पर्यवेक्षक भी आएंगे और दो-तीन चरणों में नामों पर विचार-विमर्श करेंगे। जिलाध्यक्ष बिष्ट ने सभी दावेदारों से अपने आस-पास के सभी लोगों के नाम मतदाता सूची में अंकित कराना सुनिश्चित कराने को कहा।
सूत्रों के अनुसार इन भाजपा नेताओं ने जतायी है चुनाव लड़ने की इच्छा (BJP workers applied for Municipal elections)
सूत्रों के अनुसार नैनीताल नगर पालिका अध्यक्ष की सीट अनारक्षित होने की स्थिति के लिये पिछली बार के प्रत्याशी व पूर्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष अरविंद पडियार व नितिन कार्की तथा मनोनीत सभासद मनोज जोशी, दया किशन पोखरिया व नवीन जोशी के साथ पूर्व कांग्रेस नगर अध्यक्ष मारुति नंदन साह ने आवेदन किया है। साह ने अलबत्ता कहा है कि चुनाव लड़ने का पहला हक भाजपा के लिये मेहनत करने वाले पुराने भाजपा नेताओं का है। (BJP workers applied for Municipal elections)
अलबत्ता यदि पार्टी चाहेगी तो वह भी चुनाव लड़ने को तैयार हैं। वहीं महिलाओं के लिये सीट के आरक्षित होने की स्थिति के लिये जीवंती भट्ट, कविता गंगोला, रीना मेहरा, ज्योति ढोंढियाल व नीतू जोशी, दया बिष्ट तथा अनुसूचित जाति के लिये सीट आरक्षित होने की स्थिति के लिये केएल आर्या सहित एक महिला शिक्षिका के साथ ही विधायक पुत्र मोहित आर्या के भी आवेदन करने की चर्चा है। (BJP workers applied for Municipal elections)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (BJP workers applied for Municipal elections)