क्लब में महिला से बाउंसरों ने की मारपीट, कपड़े भी फाड़े…
नवीन समाचार, गुरुग्राम, 10 मार्च 2024 (Bouncers beat up a Woman in the club tore cloths)। उत्तराखंड की एक महिला के साथ गुरुग्राम के एक क्लब में बाउंसरों द्वारा मारपीट करने, उनका गला घोंटने की कोशिश करने, कपड़े फाड़ने और और उसे बाहर फेंकने की घटना सामने आयी है। बीते बुधवार की मध्य रात्रि हुई इस घटना के बाद महिला ने गुरुग्राम पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
घटना की जानकारी देते हुए गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि देहरादून की मूल निवासी और गुरुग्राम के नाथुपुर में रहने वाली अदिति नाम की महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है कि यह घटना सिग्नेचर टावर के पास दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे के किनारे सर्विस लेन में स्थित इबोला क्लब में हुई। महिला क्लब में अपने दोस्तों के साथ मौजूद पार्टी करने गयी थी।
महिला ने बताया कि आधी रात के आसपास उनके दोस्त सिगरेट पी रहे थे। तभी तीन से चार बाउंसर आए, जिनमें से दो महिलाएं थीं। अदिति के अनुसार उन्होंने बिना किसी कारण गाली-गलौज करना शुरू कर दिया और लड़ने लगे। इस दौरान मेघा नाम की एक बाउंसर ने अदिति को मारना शुरू कर दिया जबकि पुरुष बाउंसरों ने गला घोंटने की कोशिश की और क्लब से बाहर फेंक दिया। इस दौरान अदिति को गर्दन, छाती और चेहरे पर चोटें आईं और उनकी टी-शर्ट भी फट गई।
पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी (Bouncers beat up a Woman in the club tore cloths)
सेक्टर-40 के थाना प्रभारी ने बताया कि कि शिकायत के आधार पर बाउंसरों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 323 (चोट पहुंचाना), 506 (आपराधिक धमकी), 34 (सामान्य इरादा) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। सीसीटीवी कैमरे में पूरा घटनाक्रम कैद हो गया है, उसको जब्त कर लिया गया है। जल्द आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। (Bouncers beat up a Woman in the club tore cloths)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Bouncers beat up a Woman in the club tore cloths)