खटीमा : ‘बंटी-बबली’ यूट्यूबर व RTI कार्यकर्ता पत्नी निकले ‘हनी ट्रैपर’, हुए गिरफ्तार, पहले भी दर्ज था रंगदारी का मामला….
नवीन समाचार, खटीमा, 25 अक्टूबर (Bunty-Babli YouTuber-RTI activist Honey-Trapper। ‘सिटीजन जर्नलिज़्म’ के दौर में जहां हर व्यक्ति सोशल मीडिया के माध्यम से पत्रकार की भूमिका में आ गया है, वहीं जिम्मेदारी व गंभीरता के अभाव में कैसे-कैसे आपराधिक कुकृत्य कर रहे हैं। ऐसे ही एक यूट्यूबर और उसकी सूचना अधिकार कार्यकत्री पत्नी ने शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त एक कर्मकाँडी पंडित व्यक्ति को घर बुलाकर हनी ट्रैप में फंसा कर लाखों की धनराशि और मोबाइल फोन वसूलने के आरोप में फंसाकार 2,57,000 रुपए नकद और एक मोबाइल फोन जबरन वसूल लिया। शिकायत किए जाने के बाद पुलिस ने यूट्यूबर पत्रकार और उसकी पत्नी को विभिन्न धाराओं में अभियोग दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी अनुसार खटीमा में यूट्यूब चैनल चलाने वाले पत्रकार वैभव अग्रवाल और उनकी पत्नी बबीता अग्रवाल उर्फ विधि के विरुद्ध खटीमा कोतवाली में जगदीश चंद्र जोशी निवासी वार्ड नं-14 खटीमा ने शिकायत देकर आरोप लगाया कि 23 अक्टूबर 2024 को वैभव अग्रवाल और उनकी पत्नी ने पूजा-पाठ के बहाने उन्हें घर बुलाकर दूध में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया, जिससे वे बेहोश हो गये। इस दौरान उनकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो बनाई गईं, जिसे सार्वजनिक करने की धमकी देकर लगातार धनराशि और मोबाइल फोन की मांग की गई।
इस प्रकार दोनों ने उन्हें हनी ट्रैप में फंसाकर 2,57,000 रुपए नकद और एक मोबाइल फोन जबरन वसूल लिया। शिकायत के आधार पर थाना खटीमा में अभियोग संख्या 347/24 के तहत वैभव अग्रवाल और बबीता अग्रवाल उर्फ विधि के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों द्वारा पूरे मामले की गहनता से विवेचना करने के निर्देश दिए। जांच के बाद पुलिस ने आरोपित यूट्यूबर पत्रकार और उसकी पत्नी पर अभियोग दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार किया है।
यूट्यूबर के खिलाफ पूर्व में भी रंगदारी का एक अभियोग दर्ज (Bunty-Babli YouTuber-RTI activist Honey-Trapper)
जांच के दौरान पुलिस को यह भी ज्ञात हुआ कि वैभव अग्रवाल के खिलाफ पूर्व में रंगदारी का एक अभियोग भी दर्ज है, जो वर्तमान में न्यायालय में विचाराधीन है। पूछताछ में दोनों आरोपितों ने स्वीकार किया कि वे पत्रकारिता और सूचना अधिकार का उपयोग कर लोगों को ‘बंटी-बबली’ की तरह डराते-धमकाते हैं। इन्होंने बताया कि पुजारी जगदीश चंद्र जोशी नियमित रूप से उनके यहां पूजा करने आते थे और उन्हें फंसाकर धनराशि वसूली गई।
इस मामले में पुलिस ने दोनों के मोबाइलों में अन्य संदिग्ध चैटिंग भी प्राप्त की है, जिनकी गहनता से जांच जारी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंह नगर मणिकांत मिश्रा ने इस मामले में सख्त कार्रवाई की बात कही है। आज दोनों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Bunty-Babli YouTuber-RTI activist Honey-Trapper, Udham Singh Nagar News, Khatima News, Bunty-Babli, YouTuber, RTI activist, Husband-wife, Husband-wife Arrested, Honey-Trap, Honey Trapper, arrested, extortion case was registered earlier as well, Udhamsingh Nagar, Honeytrap, Blackmail, Police, KHATIMA PORN VIDEO BLACKMAILING,)