कैंची धाम क्षेत्र में अवैध तरीके से संचालित 6 होटलों का चालान, 5 को नोटिस…
नवीन समाचार, नैनीताल, 21 मई 2024 (Challan of 6 illegally operated hotel in Kainchi)। नैनीताल में प्रशासन की अवैध रूप से संचालित होटलों के विरुद्ध कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में सोमवार को नैनीताल जनपद के तहसील कोस्या-कुटौली के कैंची धाम क्षेत्र के अंतर्गत होटल एवं होमस्टे का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान बिना पंजीकरण के संचालित कुल 6 होटलों का चालान किया गया। साथ ही नियमावली के नियमो के पालन ना करने वाली 5 इकाइयों को नोटिस दिये गये और नियमों का पालन करने हेतु सख्त हिदायत दी गई। उल्लेखनीय है कि इससे लगातार अवैध रूप से संचालित होटलों एवं गेस्ट हाउसों के विरुद्ध पिछले 3 दिनों से ऐसी ही कार्रवाई जा रही है।
इन होटलों-गेस्ट हाउसों पर हुई कार्रवाई (Challan of 6 illegally operated hotel in Kainchi)
जिला पर्यटन अधिकारी व नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अतुल भंडारी ने बताया कि आज कैंची धाम स्थित द 100 माइन रेस्टोरेंट एंड गेस्ट हाउस, बाबा की रसोई, होटल अमर वैली रिजॉर्ट, सैनिक रेस्टोरेंट एंड गेस्ट हाउस, त्रिलोचन पांडे के होम स्टे व पहाड़ी किचन होम स्टे का चालान किया गया एवं कुंवर सिंह देव के न्यू दीप होम स्टे, होटल ग्रीन वैली इन, होटल महाराजा, होटल ग्रीन पार्क व केसरी रेस्टोरेंट को नोटिस दिये गये हैं। प्रशासनिक कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। (Challan of 6 illegally operated hotel in Kainchi)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Challan of 6 illegally operated hotel in Kainchi)