मुख्यमंत्री का पूर्व निजी सचिव व साथी गिरफ्तार
नवीन समाचार, देहरादून, 14 मार्च 2024 (Chief Ministers former PS & associate arrested)। अक्सर आरोप लगाते हैं कि सरकार अपने लोगों को बचाती है। लेकिन यह बात गलत साबित हुई है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के पूर्व पीएस यानी निजी सचिव पीसी उपाध्याय को देहरादून पुलिस ने देहरादून से गिरफ्तार कर लिया है। उन पर सरकारी अस्पतालों में दवाइयों का फर्जी टेंडर दिलाकर एक उद्योगपति से 52 लाख रुपए की ठगी करने के आरोप हैं। वहीं आरोपित उपाध्याय के साथी सौरव वत्स को एक अन्य मुकदमे में राजस्थान पुलिस ने भीलवाड़ा में गिरफ्तार किया है।
बीती 9 मार्च को दी गई थी तहरीर (Chief Ministers former PS & associate arrested)
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती 9 मार्च को जेआर फार्मास्युटिकल प्लॉट सिडकुल हरिद्वार के स्वामी रामकेवल ने मुख्यमंत्री के पूर्व पीएस प्रकाश चंद्र उपाध्याय तथ्सस सौरभ वत्स, नंदनी वत्स, महेश माहरिया, सोनक माहरिया और शाहरुख खान के खिलाफ तहरीर दी थी।
आरोप लगाया था कि उन्होंने उत्तराखंड के सरकारी अस्पतालों में दवाइयों की आपूर्ति की निविदा दिलाने के नाम पर फर्जी और कूटरचित फर्जी दस्तावेज तैयार कर पीड़ित से करीब 52 लाख रुपए की ठगी की। तहरीर के आधार पर देहरादून नगर कोतवाली में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। मुकदमा दर्ज करने के बाद आज नगर कोतवाली पुलिस ने प्रकाश चंद उपाध्याय को गिरफ्तार किया, और न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुये बताया कि पीड़ित की मुलाकात सौरभ शर्मा उर्फ सौरभ वत्स से हुई थी। सौरभ ने पीड़ित को कहा था कि वो उन्हें सरकारी हॉस्पिटलों में दवाई का टेंडर दिलावा देगा, इसके लिए वो पीड़ित को उत्तराखंड सचिवालय में पीसी उपाध्याय के पास लेकर गया। (Chief Ministers former PS & associate arrested)
आरोप है कि पीसी उपाध्याय और सौरभ वत्स ने फर्जी सूचना मैमो जारी कर अलग-अलग मदों में खर्च होने वाली कुल 51,74,440 रुपये की राशि के फर्जी बिल बनाकर राम केवल को दिये। इन बिलो पर सौरभ वत्स के हस्ताक्षर थे, उसे देखकर रामकेवल को यकीन हो गया था कि निविदा उसके नाम से जारी हो गया है। इसके एवज में आरोपितों ने रामकेवल से कुल 51,74,440 रुपये अलग-अलग तरीके से ठग लिये थे। (Chief Ministers former PS & associate arrested)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Chief Ministers former PS & associate arrested)