उत्तराखंड के सबसे पुराने (नवंबर 2009 से) डिजिटल मीडिया पर सक्रिय विश्वसनीय समाचार प्लेटफार्म ‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.5 करोड़ यानी 25 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, ‘समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाले’ डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन हमें भेजें ह्वाट्सएप 8077566792 पर। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें...

November 19, 2025

नैनीताल में ‘नेचुरल एसी’ बना कौतूहल का केंद्र, उमड़ रहे सैलानी

4

Chill Point Nainital

-बारापत्थर चौराहे पर सैलानी आकर लेने लगे हैं इसका अनुभव

नवीन समाचार, नैनीताल, 31 मई 2019। सरोवरनगरी में एक पहाड़ी चट्टान पर करीब पांच वर्ष पूर्व प्रकाश में आया ‘नेचुरल एसी’ सैलानियों के साथ ही नगरवासियों के बीच भी आकर्षण और कौतूहल का केंद्र बना हुआ है। अब बड़ी संख्या में सैलानी और स्थानीय लोग इसकी सत्यता जांचने और अनुभव लेने यहां पहुंच रहे हैं।

नैनीताल में ‘नेचुरल एसी’ बना कौतूहल का केंद्र

उल्लेखनीय है कि नगर में कालाढुंगी रोड पर बारापत्थर चौराहे के पास पंगोट जाने वाली सड़क से कुछ कदमों की ऊंचाई पर यह ‘नेचुरल एसी’ बाहर से एक चट्टानी दरार के रूप में नजर आता है। दरार भीतर की ओर बंद होती दिखाई देती है, लेकिन संभवतया यह आगे जाकर पहाड़ी के दूसरी ओर कहीं खुली हुई है। इस कारण दूसरी ओर की हवाएं इस लंबी सुरंगनुमा चट्टानी दरार के बीच से जब इस ओर पहुंचती है तो एसी से भी अधिक ठंडी बर्फ की सिल्ली से उठने वाली वाष्प जैसा दृश्य एवं शीतल हवा का अहसास कराती हैं। इस कारण स्थानीय लोग और सैलानी इस स्थान पर कौतूहल के साथ आ रहे हैं, और यह नगर का नया पर्यटन स्थल जैसा बन गया है। स्थानीय लोगों ने इसे ‘चिल पॉइंट’ का नाम भी दे दिया है।

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :